home page

सिरसा सीडीएलयू में पंजाबी विभाग तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के संयुक्ततत्वाधान में बेटियों की लोहड़ी कार्यक्रम आयोजित

 | 
Daughters' Lohri program organized under the joint aegis of Punjabi Department and Journalism and Mass Communication Department at Sirsa CDLU
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में पंजाबी विभाग तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के संयुक्त तत्वाधान में लोहड़ी पर्व पर "बेटियों की लोहड़ी" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पारंपरिक वेशभूषा में विद्यार्थियों ने गिद्दा व भंगड़ा करते हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजेश कुमार बंसल का स्वागत किया। लोहड़ी के पर्व पर आयोजित पारंपरिक संस्कृति से सराबोर उत्सव की शुरुआत कुलसचिव ने लोहड़ी की पवित्र अग्नि को प्रज्वलित करते हुए किया।  गिद्दा व भंगड़ा कर रहे विद्यार्थियों से विश्वविद्यालय में उत्सव का भरपूर रंग छाया हुआ था।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलसचिव डॉ राजेश कुमार बंसल ने कहा कि लोहड़ी का त्यौहार अर्द सर्द ऋतु का त्यौहार है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में हर उत्सव को पूरे उत्साह के साथ मनाने की परंपरा रही है। उन्होंने कहा कि त्योहार हमारे जीवन में खुशियों, मेलजोल व तरक्की के रंग को भरने का कार्य करते हैं। उन्होंने सभी को युवा दिवस की भी बधाई दी। इसके बाद विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों ने लोहड़ी की अग्नि में तिल, मूंगफली, रेवड़ी डालते हुए प्रणाम किया। विद्यार्थियों ने ढोल-ताशे पर जमकर भांगड़ा किया। 


विद्यार्थियों ने भी पंजाबी गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की समन्वय व पंजाबी विभाग की अध्यक्ष प्रो. रणजीत कौर ने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विभिन्न विभागों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और कार्यक्रम में मौजूद सभी मेहमानों का स्वागत किया। मंच का संचालन  डॉ चरणजीत द्वारा किया गया। लोहड़ी महोत्सव में पहुंचे मेहमानों का  स्वागत  पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के  अध्यक्ष प्रोफेसर सेवा सिंह बाजवा तथा धन्यवाद पंजाबी विभाग के प्राध्यापक डॉ गुरसाहिब सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभिन्न संकायों के अधिष्ठाता व विभागों के प्रमुख भी उपस्थित थे। 

WhatsApp Group Join Now