सिरसा में DCB बैंक उपभोक्ताओं को गोल्ड लोन समेत होम लोन व किसान क्रेडिट कार्ड की सर्विसेज भी मुहैया करवाएगा
हरियाणा के सिरसा में बरनाला रोड स्थित DCB बैंक में मंगलवार को तीसरी वर्षगांठ पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस समारोह से पूर्व बैंक के मुख्य अधिकारियों ने हनुमान चालीसा का पाठ पढ़कर शुरुआत की। कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्य डा. रविन्द्र पुरी ने कहा कि DCB बैंक प्राइवेट क्षेत्र का बहुत पुराना बैंक है, जिसका प्रमुख ध्येय बैंकिंग क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाना है। इसी संकल्प को लेकर हम चल रहे है।
DCB शाखा प्रबंधक रितिश चावला ने कहा कि डीसीबी की सिरसा में बढ़ि़या शुरूआत है, इस लिहाज से लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी साथ ही यह बैंक उपभोक्ताओं को गोल्ड लोन समेत होम लोन व किसान क्रेडिट कार्ड की सर्विसेज भी मुहैया करवाएगा। पूरी टीम लोगों की सेवा को लेकर कटिबद्ध है। इस कार्यक्रम के बाद सभी मेहमान ग्राहकों को तुलसी को पौधा भेंट करके सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर साहिल पसरिचा, विरेन्द्र शेखावत,आकाश,पियूष,गेम, पुलकित,नीरज समेत एसएम विनोद सागवान व सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर नरेश श्यौराण भी मौजूद रहे।