home page

हरियाणा में डियर सिरसा संस्था ने शुरू किया नशे के विरुद्ध जन जागरण अभियान

नशे के खिलाफ  संदेश पत्र बना कर सिरसा के हर घर तक पहुंचाए
 | 
नशे के खिलाफ  संदेश पत्र बना कर सिरसा के हर घर तक पहुंचाए

mahendra india news, new delhi

सीए दरवेश स्वामी द्वारा संस्थापित संस्था डियर सिरसा ने नशे के खिलाफ  व्यापक स्तर पर जन जागृति अभियान शुरू किया हुआ है। संस्थापक सीए दरवेश स्वामी ने बताया कि संस्था के कार्यकर्ता पूरे सिरसा में घर घर जाकर लोगों को नशे के विरुद्ध जागृत करने का कार्य कर रहे हैं। इस के लिए संस्था प्रचार सामग्री का इस्तेमाल कर रही है। नशे के खिलाफ  संदेश पत्र बना कर सिरसा के हर घर तक पहुंचाए जा रहे हैं। 

अभी तक 20 से 30 हजार घरों तक ये संदेश पत्र पहुंचाए गए हैं। संस्था सदस्यों का कहना है कि अगर हर परिवार अपनी जिम्मेवारी को समझते हुए अपने घर के छोटे बच्चो में नशे के खिलाफ  घृणा का भाव विशेष तौर पर डालने का काम करता है तो ये बच्चे जब 8-10 साल में बड़े होंगे तो नशे की ओर कभी अग्रसर नही होंगे। इसके अलावा शिक्षा और खेल का भी नशे के विरुद्ध वातावरण बनाने में बहुत अधिक योगदान होगा। 

जिस बच्चे का ध्यान उच्च स्तर की शिक्षा में है या खेल प्रतियोगिताओं में गंभीर है तो ऐसे बच्चे का भी नशे की तरफ  रुख करना असंभव सी बात है। इस के अलावा संस्था ने एक विशेष रूप से वाहन तैयार करवाया है जिस पर 65 इंच की एलसीडी लगवाई गई है, जो नशे पर बहुत ही मार्मिक वीडियो संदेश सिरसा के हर मोहल्ले में जाकर देने का काम कर रही है।

WhatsApp Group Join Now

 संस्थापक सीए दरवेश स्वामी ने बताया कि डियर सिरसा संस्था का गठन सिर्फ  नशे की रोकथाम के लिए नहीं किया गया है, बल्कि ये संस्था और भी आयाम जैसे की सामाजिक, आर्थिक, आध्यात्मिक और राजनैतिक पहलुओं पर आगे आएगी और सिरसा की जनता को उपरोक्त सभी मुद्दों पर विश्वसनीय जानकारी और शिक्षा प्रदान करने का कार्य करती रहेगी। इसके अलावा सीए दरवेश स्वामी सिरसा की जनता से आह्वान किया कि जिलावासी इस मुहिम में डियर सिरसा संस्था के साथ आगे आएं और नशे जैसी सामाजिक बुराई को अपने शहर से बाहर निकाल कर फेंकने में सहयोग करें।