इग्नू में सत्र जनवरी 2025 के लिए दाखिले लेने के लिए DEB आईडी अनिवार्य : डॉ. विक्रमजीत सिंह

mahendra india news, new delhi
इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डा धर्मपाल व सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अमित कुमार जैन व राजकीय महिला महाविद्यालय, SIRSA में स्थित इग्नू अध्य्यन केंद्र 1085 के कोऑर्डिनेटर डॉ. विक्रमजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इग्नू, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में जनवरी 2025 सत्र में दाखिलों की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2025 है | इग्नू अध्ययन केंद्र 1085, राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा के स्टाफ सदस्यों ने जनवरी 2025 सत्र में दाखिला लेने के लिए महाविद्यालय के प्रांगन में महाविद्यालय के सभी टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ सदस्यों को दाखिले के लिए प्रेरित करने का विशेष अभियान चलाया और आग्रह किया कि वे सभी अपने आस पास उन विद्यार्थियों/लोगो को प्रेरित करें जो अपनी शिक्षा ग्रहण करने के लिए किसी संस्थान में नियमित नही जा सकते हैं और शिक्षा को ग्रहण करना चाहते हैं |
IGNOU अध्ययन केंद्र 1085 के सहायक समन्वयक डॉ. सतपाल बैनीवाल ने कहा कि, जिन विद्यार्थियों ने इग्नू से अपनी उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं और अभी तक फॉर्म नही भरा हैं वे इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट https://ignouadmission.samarth.edu.in/ दाखिले के लिए आवेदन किया जा सकता है। है। सभी कार्यक्रमों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2025 है। इग्नू का मुख्य उद्देश्य उन छात्रों को शिक्षा का अवसर देना है जो किसी कारणवश नियमित शिक्षा प्रणाली का हिस्सा नहीं बन पाते। उन्होंने छात्राओं को बताया कि अध्ययन केंद्र 1085 में डी ई सी ई , बीकॉम , बीए एम् ए इतिहास, व एम ए हिंदी कोर्स संचालित हैं व आह्वान किया कि वे अपने आस पास लोगो को दाखिले के लिए प्रेरित करें |
अध्ययन केंद्र 1085 डॉ. विक्रमजीत सिंह कोऑर्डिनेटर ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो नौकरी पेशा लोग, ग्रामीण दूर दराज क्षेत्रो में रह रहे लोग, बीच में पढ़ाई छोड़ चुके लोग,गृहणियां, महिलाएं, लड़कियां और जिन विद्यार्थियों को मेरिट के चलते किसी कॉलेज में दाखिला नहीं मिला ऐसे लोग इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति और जनजाति (SC/ST) के विद्यार्थियों की फीस माफ है जिनकी पारिवारिक सालाना आय 2.50 लाख से कम हैं | एडमिशन के लिए विधार्थी के पास दसवीं और बारहवीं पास की मार्कशीट पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी और ईमेल और मोबाइल नंबर होना चाहिए । इग्नू में दाखिला लेने के लिए अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं हैं |
इग्नू स्टडी सेंटर 1085 राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा के असिस्टेंट ललित कुमार ने बताया कि जो विद्यार्थी इग्नू के किसी भी कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं उनको दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन करने के बाद एबीसी आई डी बनाकर DEB(Distance Education Bureau) ID बनाना अनिवार्य हैं DEB-ID बनाने के लिए विद्यार्थी को यूजीसी की ऑफिसियल वेबसाइट https://deb.ugc.ac.in/StudentDEBID पर जाना होगा | इस अवसर पर महाविद्यालय के इग्नू स्टडी सेंटर 1085 के DR. विक्रमजीत सिंह कोऑर्डिनेटर, डॉ. सतपाल असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर, श्री कपिल सैनी हिंदी के एकेडमिक काउंसलर , श्री ललित कुमार, श्री बलजीत सिंह असिस्टेंट , सुश्री ऋतू रानी, सुश्री प्रोमिला रानी व श्री सूरत सिंह आदि उपस्थित थे।