home page

जेसीडी मेमोरियल कॉलेज SIRSA में वाद-विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

 | 
Debate competition organized at JCD Memorial College, Sirsa

mahendra india news, new delhi

 जेसीडी मेमोरियल कॉलेज में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन  के दिशा-निर्देशों तथा केंद्रीय सतर्कता आयोग के तत्वावधान में एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय भ्रष्टाचार के कारण, परिणाम और समाधान रहा। प्रतियोगिता में कॉलेज की कुल तीन टीमों ने भाग लिया।

Debate competition organized at JCD Memorial College, Sirsa

इस कार्यक्रम का आयोजन जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक प्रो डॉक जय प्रकाश के दिशा निर्देशन कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर रणजीत सिंह व कॉलेज के विजिलेंस सेल की देख रेख में दकरवाया गया गया। इस अवसर पर डॉ. जय प्रकाश ने अपने संदेश में कहा कि वाद-विवाद प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में चिंतन, अभिव्यक्ति और नेतृत्व क्षमता को विकसित करती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को सत्य, निष्पक्षता और नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूक बनाते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार जैसे गंभीर विषय पर युवा पीढ़ी की सोच और स्पष्ट दृष्टिकोण समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में प्रेरणादायक कदम है।

NEWS

उन्होंने सभी विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे जीवन के हर क्षेत्र में ईमानदारी और पारदर्शिता को अपना आदर्श बनाएं।

प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. इंदू और डॉ. सोनिया ने निभाई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कला विभाग की टीम ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान वाणिज्य विभाग और तृतीय स्थान बीसीए विभाग की टीम ने हासिल किया। प्रत्येक टीम में कुल चार विद्यार्थी थे।

WhatsApp Group Join Now

कार्यक्रम के अंत में विजेता टीम को कॉलेज के कोऑर्डिनेटर डॉ. अमरीक गिल  द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कॉलेज के विभिन्न विभागों के अध्यक्ष, शिक्षकगण एवं गैर-शिक्षण स्टाफ के सदस्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और सभी प्रतिभागियों में उत्साह एवं प्रेरणा का संचार हुआ।