home page

सीडीएलयू सिरसा में वन नेशन वन इलेक्शन विषय पर हुई डिबेट

 | 
Debate on One Nation One Election held in CDLU Sirsa
mahendra india news, new delhi 

हरियाणा के सिरसा में स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के राजनीतिक विज्ञान विभाग द्वारा वन नेशन वन इलेक्शन विषय पर मंगलवार को एक डिबेट का आयोजन सीवी रमन के सेमिनार हॉल में किया गया। 


इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर राजवीर सिंह दलाल ने करते हुए बताया कि इस डिबेट में प्रदेश भर के कॉलेज तथा यूनिवर्सिटी के टीचिंग व यूएसजीएस डिपार्टमेंट से कुल 14 टीमों ने भाग लिया। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधिया न केवल बच्चों के शैक्षणिक अध्ययन को मजबूत करती है बल्कि शिक्षा के साथ-साथ उनको अपना मूल्यांकन करने का मौका भी देती है। ऐसी प्रतियोगिताएं भविष्य में आगे बढ़ने में भी आपकी कैपेसिटी बिल्डिंग करती है।

उन्होंने बताया कि इस डिबेट में फेवर में विधि विभाग, सीडीएलयू के छात्र अनिल ने प्रथम स्थान अर्जित किया। द्वितीय स्थान डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस सीडीएलयू सिरसा की छात्रा सोनाली ने तथा तीसरा स्थान एमएम कॉलेज, फतेहाबाद के छात्र अनमोल ने प्राप्त किया। इसी प्रकार इस डिबेट में अगेंस्ट में शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज, सिरसा के छात्र जतिन ने प्रथम स्थान अर्जित किया। द्वितीय स्थान चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद के छात्र अक्षय तथा तीसरा स्थान एफ सी कॉलेज फॉर वीमेन, हिसार की छात्रा सुरक्षा ने प्राप्त किया। ओवरआल टीम बेस्ट परफॉरमेंस शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज, सिरसा की रही।


इस डिबेट के निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ वर्षा चौधरी, सेवानिवृत प्राचार्या, राजकीय महिला महाविद्यालय, गोरीवाला, प्रोफेसर रणजीत कौर, एच ओ डी, डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन, सीडीएलयू, सिरसा तथा लोक प्रशासन विभाग, सीडीएलयू, सिरसा के अध्यक्ष प्रोफेसर सत्यवान दलाल ने निभाई।

WhatsApp Group Join Now