home page

दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना से महिलाएं होंगी आत्मनिर्भर, बढ़ेगा मान-सम्मान: रामराजी शर्मा

 | 
Deendayal Lado Laxmi Yojana will make women self-reliant, increase respect and dignity: Ramraji Sharma

mahendra india news, new delhi
सिरसा। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रामराजी शर्मा ने प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा ही अकेली ऐसी पार्टी है, जो असल में महिलाओं की सच्ची हितैषी है। जारी बयान में रामराजी शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना से न केवल महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी, बल्कि  उनका मान-सम्मान भी बढ़ेगा।

शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मातृशक्ति के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिए, जिनमें 33 प्रतिशत आरक्षण, तीन तलाक जो मुस्लिम महिलाओं के लिए काफी कष्टदायक था, उसे खत्म किया, बीमा साखी योजना और सबसे बड़ा कदम जो महिलाओं के लिए उठाया गया, वो ड्रोन दीदी योजना का था। जिन महिलाओं ने कभी साइकिल का स्टेयरिंग नहीं थामा था, वो आज ड्रोन उड़ाकर इतिहास रच रही हैं। अच्छी कमाई कर अपने परिवार का बेहतर तरीके से पालन-पोषण कर रही हंै।

शर्मा ने कहा कि लगातार तीसरी बार केंद्र में और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने में मातृशक्ति का विशेष योगदान रहा है। मातृशक्ति के सरकार बनाने में किए गए सहयोग को सरकार सवाया कर उन्हें लौटा रही है। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति चाहती है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ही रहें, क्योंकि जो उन्होंने महिलाओं के लिए किया है, वो काबिलेतारीफ है।

WhatsApp Group Join Now