home page

सिरसा चौपटा स्टेट हाइवे पर गांव दड़बा कलां के पास जगह जगह गहरे गड्ढे, लोगों को झेलनी पड़ रही है परेशानी

 | 
news
mahendra india news, new delhi

चौपटा से भादरा की तरफ जाने वाले स्टेट हाइवे पर गांव दड़बा कलां के समीप जगह जगह गहरे गड्ढे बने हुए हैं। इससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसी के साथ साथ अनेक दुघर्टनाएं हो रही है। इसके बावजूद लोकनिर्माण विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

गांव दड़बा कलां के समीप मानसून की बरसात के दौरान करीबन एक माह तक सडक़ पर जलभराव रहा। इसके बाद सेमनाला के समीप जगह पर करीबन 20 बड़े गड्ढे बने हुए हैं। रात्रि के समय वाहन चालकों को ये दिखाई नहीं देते हैं। इससे दुपहिया व अन्य चालक गिर कर चोटिल होते रहते हैं। रोड पर जलभराव होने से एक माह तक वाहनों का गांव रूपाना, लुदेसर से रूट भी डायवर्ट किया गया था। 
-- दिन भर वाहनों को आगमन
चौपटा से भादरा रोड से राजस्थान के जयपुर, नोहर, भादरा, सालासर, खाटूश्याम व अन्य शहरों में लोग आते जाते रहते हैं। इससे रोड पर दिनभर वाहनों का तांता लगा रहता है। रोड की खस्ताहाल होने पर लोगों को मुश्किलें झेलनी पड़ रही है। समाजसेवी रघुबीर कड़वासरा, ग्रामीण सुरजीत, रामचंद्र, श्रवण कुमार व जगदीश कुमार ने ने बताया कि मानसून की बरसात के बाद रोड की खस्ता हाल को लेकर कई बार दुघर्टनाएं हो चुकी हैं। इसके बाद भी कोई सुध नहीं ली जा रही है। उन्होंने बताया कि हर बार बरसात के सीजन में रोड पर करीबन दो किलोमीटर में जलभराव हो जाता है। इस रोड को करीबन पांच फीट तक ऊंचा उठाकर बनाया जाए। जिससे रोड पर जलभराव न हो सके। इससे हर बार लोगों को परेशानी न झेलनी पड़े।