सिरसा के एसपी से मिला स्वर्णकार संघ, हरियाणा का प्रतिनिधिमंडल, दिया आश्वासन

हरियाणा के सिरसा शहर में भादरा बाजार में एक स्वर्णकार की दुकान से चोरी हुई चांदी व सोने के मामले में पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई न किए जाने के विरोध में स्वर्णकार संघ, हरियाणा का एक प्रतिनिधिमंडल व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा की अध्यक्षता में जिला पुलिस अधीक्षक डा. मयंक गुप्ता से मिला। प्रतिनिधिमंडल में स्वर्णकार संघ के तहसील प्रधान लीलाधर सोनी, संघ के मु य सलाहकार सुखविंद्र सोनी, जिला प्रधान प्रभुदयाल सोनी, व्यापार मंडल के शहरी प्रधान कीर्ति गर्ग, बंसी सोनी, सुरजीत सोनी, व्यापार मंडल के शहरी उपप्रधान कस्तूर इंसां, संजय सोनी, साहबराम चोपटा, विक्रम सोनी बेगू, देवेंद्र सोनी, शंकर सोनी, मनोज सोनी, अमर सिंह सोनी, काशीराम सोनी, विष्णु सोनी शामिल थे।
पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनिधिमंडल की बात को ध्यान से सुना और आश्वस्त किया कि वे इस मामले की फिर से बारीकि से जांच करवाएंगे और जो भी सामान चोरी हुआ है, उसकी जल्द से जल्द बरामदगी करवाएंगे। एसपी ने मामले के जांच अधिकारी के साथ-साथ एसएचओ को भी इस मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए संबंधित आरोपी से सामान बरामदगी के आदेश दिए। इसके साथ-साथ वे स्वयं तथा डीएसपी भी इस मामले की लगातार फीड बैक लेंगे, ताकि जल्द से जल्द पीड़ित व्यापारी को न्याय दिलाया जा सके।