दिल्ली विधानसभा 2025: 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी का कब्जा, पूर्व सीएम केजरीवाल चुनाव हारे

दिल्ली विधानसभा के चुनाव को लेकर 5 फरवरी को मतदान हुआ। आज चुनाव की मतगणना शुरू हो गई। आपको बता दें कि दिल्ली चुनाव परिणाम की गिनती जारी है लेकिन ऐसा लग रहा है कि भारतीय जनता पार्टी वापसी करती दिख रही है। भाजपा 48 सीटों पर जबकि आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर आगे चल रही है। दिल्ली में बीजेपी ने 27 साल बाद गढ़ पर कब्जा कर दिल्ली। आप के नेता व पूर्व सीएम केजरीवाल, मनीष सिसोदिया चुनाव हार गये। हालांकि सीएम आतिषी चुनाव जीत गई है।
कांग्रेस एक
इस चुनाव की मतगणना से पहले चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करिश्मा इस बार राजधानी में असर दिख रहा या आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल की सियासी रणनीति एक बार फिर कामयाब नहीं हुए। वहीं कांग्रेस लीडर राहुल गांधी का जादू नहीं चल पाया है। कांग्रेस के उम्मीदवार बुरे तरीके से चुनाव हारे हैं।
आपको बता दें कि दरअसल बीते 2 विधानसभा चुनावों में बीजेपी नरेंद्र मोदी लहर के बावजूद दिल्ली में सरकार बनाने में विफल रही थी, जबकि आप नेता केजरीवाल का मैजिक चलता रहा और आप ने भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की। दूसरी ओर, कांग्रेस इन चुनावों में लगातार पिछड़ती रही है।