home page

DELHI की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने SIRSA की विमला सिंवर को शक्ति अवार्ड से नवाजा

 | 
Delhi Chief Minister Rekha Gupta presented Shakti Award to Vimla Sinwar of SIRSA

Mahendra india news, new delhi
सिरसा। विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मेहनत से नए मुकाम छूने वाली महिला शक्ति को प्रोत्साहन देने के लिए दिल्ली में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उत्त्तर प्रदेश, हरियाणा, गुजरात सहित कई राज्यों से महिला शक्ति ने शिरकत की। वहीं अनेक महिला सेलिब्रिटी ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

हरियाणा से एक मात्र प्रधानमंत्री से सम्मानित नमो ड्रोन दीदी अवार्ड से सम्मानित विमला सिंवर ने इस कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज करवाकर न केवल सिरसा जिले व प्रदेश को गौरवांवित किया। इस कार्यक्रम में नई दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। नई दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विमला सिंवर को शक्ति अवॉर्ड से नवाजा। उन्होंने इस अवार्ड का श्रेय न्यूज एक्स और राज्य सभा सांसद कार्तिक शर्मा व उनकी धर्म पत्नी ऐश्वर्या शर्मा को दिया।

विमला सिंवर ने बताया कि मैंने ड्रोन से 3.50 लाख की इनकम ली, जिससे रोजगार में फायदा मिला। इसके अलावा सरकार की ओर से महिलाओं के लिए अनेक योजनाएं चलाई गई हैं, जिनका लाभ महिलाएं उठाकर अपने भविष्य को सुनहरा बना सकती है।

उन्होंने कहा कि महिला शक्ति में टेलेंट की कमी नहीं है, जरूरत है उसे सही दिशा व प्रोत्साहन की, जिससे वह मुश्किल से मुश्किल मंजिल को भी पा सकती है। सिंवर ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम महिला शक्ति को प्रोत्साहित करते हैं और वह और अधिक मेहनत से कार्य कर अपने देश के विकास में अपना अह्म योगदान दे सकती है। उन्होंने महिला शक्ति से आह्वान किया कि काम कोई भी छोटा-बड़ा नहीं होता, हमारी सोच ही छोटी होती है। अगर हम सोच बड़ी रखेंगे तो बड़े से बड़े काम को आसानी से कर सकते हैं। इसलिए हमेशा बड़ा सोचें और सकारात्मक सोचें।

WhatsApp Group Join Now