पूर्व सीएम केजरीवाल को खालिस्तानियों से खतरा, दिल्ली पुलिस को खुफिया एजेंसियों ने किया अलर्ट

देश की बड़ी खबरों में दिल्ली से हैं। पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को खालिस्तानियों से खतरा बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार खुफिया एजेंसियों ने इसको लेकर दिल्ली पुलिस को अलर्ट भी जारी किया गया है। खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस के साथ पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर स्पेसिफिक इनपुट शेयर किया है।
दिल्ली शराब घोटाले में पूर्व सीएम केजरीवाल पर चलेगा मनी लॉन्ड्रिंग केस, ईडी को मिल गई मंजूरी
देश की बड़ी खबरों में देश की राजधानी दिल्ली से हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को गृह मंत्रालय से कार्रवाई की मंजूरी मिल गई है। जानकारी के मुताबिक यह मामला दिल्ली सरकार की विवादित शराब नीति से जुड़ा है, इसमें केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने "मुख्य साजिशकर्ता" बताया है।
आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने भी उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दी थी। पूर्व सीएम केजरीवाल ने इस मामले में हाईकोर्ट का रुख किया था, जहां उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय की चार्जशीट को गैरकानूनी बताते हुए चुनौती दी थी.
प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी ने अपनी चार्जशीट में दावा किया है कि शराब नीति घोटाले में पूर्व सीएम केजरीवाल की भूमिका अहम है. पिछले वर्ष सुप्रीम कोर्ट ने यह निर्देश दिया था कि सार्वजनिक पद पर बैठे व्यक्ति के खिलाफ जांच के लिए पहले संबंधित प्राधिकरण की मंजूरी लेनी होगी। अब मंजूरी मिलने के बाद यह मामला और तेज़ हो सकता है. इस पर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि यह उन्हें "राजनीतिक रूप से फंसाने की साजिश" है।