home page

Delhi News: शपथ ग्रहण समारोह के चलते दिल्ली पुलिस ने जारी की टैफिक एडवाइजरी, देखें रूट प्लान

 | 
 Delhi News: शपथ ग्रहण समारोह के चलते दिल्ली पुलिस ने जारी की टैफिक एडवाइजरी, देखें रूट प्लान
Delhi News: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जाम लगने को लेकर एडवाइजरी जारी की है। पुलिस के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह से राष्ट्रपति भवन के आसपास की सड़कों पर भारी ट्रैफिक हो सकता है। ऐसे में अगर आप भी दिल्ली जाने की सोच रहे हैं तो रुट प्लान जरुर चेक कर लें।

पंडित पंत मार्ग पर नहीं होगी वाहनों की आवाजाही
इस दौरान बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों के शामिल होने की संभावना है। सुचारू यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस ने फैसला लिया है।

इनमें संसद मार्ग (परिवहन भवन और टी-प्वाइंट रफी अहमद किदवई मार्ग के बीच), नार्थ एवेन्यू रोड, साउथ एवेन्यू रोड, कुशक रोड, राजाजी मार्ग, कृष्ण मेनन मार्ग, तालकटोरा समेत रोड बंद रहेंगे। दोपहर  2 बजे से रात 11 बजे तक पंत मार्ग की सड़कों पर सिर्फ पैदल यात्रियों की आवाजाही रहेगी।


पुलिस के अनुसार इम्तियाज खान मार्ग, रकाब गंज रोड, रफी अहमद किदवई मार्ग, पंडित पंत मार्ग और तालकटोरा रोड पर किसी भी वाहन को रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इन सड़कों पर पार्क किए गए वाहनों को हटा दिया जाएगा और अनुचित पार्किंग व कानूनी निर्देशों की अवज्ञा के लिए मुकदमा चलाया जाएगा। खींचे गए वाहनों को गोल डाक खाना की ओर पंडित पंत मार्ग पर पार्क किया जाएगा।

यहां रहेगा डायवर्जन
यातायात को पटेल चौक, रेल भवन, गोलचक्कर गुरुद्वारा रकाबगंज, गोल डाकखाना, गोलचक्कर आरएमएल, गोलचक्कर जीपीओ, गोलचक्कर पटेल चौक, गोलचक्कर कृषि भवन, गोलचक्कर सुनहरी बाग, गोलचक्कर गोल मेथी, गोलचक्कर जीकेपीओ और गोलचक्कर तीन मूर्ति से डायवर्ट किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now

इन रास्तों पर जाने से बचें
संसद मार्ग
इम्तियाज खान मार्ग
गुरुद्वारा रकाब गंज रोड
रफी अहमद किदवई मार्ग
पंडित पंत मार्ग
राजाजी मार्ग
त्यागराज मार्ग
अकबर रोड

यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे इन सड़कों से बचकर बाईपास का प्रयोग करें या सार्वजनिक परिवहन का अधिकतम उपयोग करें। जो लोग आइएसबीटी, रेलवे स्टेशनों, हवाई अड्डों की ओर जा रहे हैं, उन्हें सलाह है कि वे पर्याप्त समय के साथ सावधानी से अपनी यात्रा की योजना बनाएं।