home page

प्रधानमंत्री मोदी व केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीता रमन से अगामी केंद्रीय बजट में देश की आम जनता को 10 लाख रुपए तक की इनकम टैक्स में छूट देने की मांग

 | 
Demand from Prime Minister Modi and Union Finance Minister Nirmala Sita Raman to give income tax exemption of up to Rs 10 lakh to the common people of the country in the upcoming Union Budget
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में व्यापारी प्रतिनिधियों की मीटिंग अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। बजरंग गर्ग ने व्यापारी व उद्योगपतियों से मीटिंग करने के उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सिता रमन को पत्र लिखकर अगामी केंद्रीय बजट में देश की आम जनता को 10 लाख रुपये तक की इनकम टैक्स में छूट देने की मांग की है। गर्ग ने कहा कि देश में पहले से कई गुणा मंहगाई बढ़ चुकी है। 

देश के खाद्य वस्तुएं व जरूरत के समान की बढ़ती कीमतों को देखते हुए मौजूदा इनकम टैक्स की छूट काफी कम है। बजरंग गर्ग ने यह भी कहा कि अधिकतम इनकम टैक्स की दर 25 फीसद तक की जाएं। कॉपरेट में इनकम टैक्स अधिकतम 25 फीसद है, जबकि आम जनता से केंद्र सरकार 30 फीसद इनकम टैक्स ले रही है, जो सरासर गलत है। केंद्र सरकार को कॉपरेट से कम टैक्स आम जनता से लेना चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार बार.बार जीएसटी में नए-नए टैक्स लगाकर व टैक्सों में बढ़ोतरी करके जनता पर आर्थिक बोझ डाल रही है। जिसके कारण देश व प्रदेश में लगातार महंगाई बढ़ रही है। केंद्र सरकार को महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए इनकम टैक्स व जीएसटी की दरों को कम करना चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार को अपने व्यादे के अनुसार जीएसटी में टैक्स की दरें कम करके 5 प्रकार की बजाए 2 प्रकार की करनी चाहिए। 

जिसमें आम जरूरत के सामान पर 5 फीसद व बाकी जरनल गुड्स आईटम पर अधिकतम 15 प्रतिशत तक टैक्स होना चाहिए। आम उपयोग में आने वाली वस्तुएं पर पहले 5 प्रतिशत वेट कर होता था अब सरकार ने उस पर भी 18 व 28 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया है जो उचित नहीं है। देश में जितनी टैक्स की दरें कम होगी, उससे व्यापार व उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और जनता पर से आर्थिक बोझ कम होगा और सरकार को भी पहले से ज्यादा राजस्व की प्राप्ति होगी। इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव व जिला प्रधान  हीरालाल शर्मा, शहरी प्रधान कीर्ति गर्ग, सिरसा-फतेहाबाद जिला प्रभारी आनंद बयानी, प्रदेश उपप्रधान रमेश खुराना रोहतक, व्यापार मंडल मोबाइल एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक गौरव मित्तल, उपप्रधान अंजनी किनोडिया, महासचिव अश्वनी बंसल, प्रदेश सचिव निरंजन गोयल आदि व्यापारी प्रतिनिधियों ने विचार रखें।

WhatsApp Group Join Now