home page

मोबाइल काउंटर पर जमा करवाएं और डिस्काउंट या गिफ्ट तुरंत प्राप्त करें: डा. इंद्र गोयल

 | 
Deposit your mobile at the counter and get instant discount or gift: Dr. Indra Goyal

mahendra india news, new delhi
सिरसा। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय सेवा संघ डा. इंदर गोयल ने दीपावली पर्व सिरसा महिला धार्मिक शाखा के सदस्यों के साथ दीपमाला और अन्य शाखाओं के सदस्यों के साथ ऑनलाइन माध्यम से मनाया और सभी सदस्यों को दिवाली पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा कि वे अपने प्रतिष्ठान पर ग्राहकों को मोबाइल जमा करने पर डिस्काउंट या गिफ्ट दें।

इससे ग्राहक अपनी मनपसंद चीजें मोबाइल की परेशानी के बिना देख सकेंगे और ले सकेंगे। मोबाइल व्यक्ति के लिए वरदान भी है और अभिशाप भी, क्योंकि यह बार-बार परेशान करता है और ध्यान भटकाता है। इस पहल से ग्राहकों को अपने खरीदारी के अनुभव में सुधार होगा और वे अधिक संतुष्ट होंगे।

मोबाइल पर समय बिताने से ग्राहकों का समय बर्बाद होता है और वे अपनी खरीददारी के लिए कम समय दे पाते हैं। मोबाइल के कारण ग्राहक अपनी खरीदारी में कमी कर सकते हैं, क्योंकि वे ऑनलाइन खरीदारी करने लगते हैं। मोबाइल के अधिक उपयोग से स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, जैसे कि आंखों व गर्दन की समस्या आदि।

WhatsApp Group Join Now

मोबाइल के अधिक उपयोग से सामाजिक संपर्क में कमी आती है, जिससे ग्राहकों के बीच संवाद कम होता है। जब ग्राहक मोबाइल जमा करते हैं, तो वे दुकान के उत्पादों पर अधिक ध्यान देते हैं और खरीदारी करने की संभावना बढ़ जाती है। ग्राहकों का ध्यान बढऩे से बिक्री में वृद्धि होती है और दुकानदार को अधिक मुनाफा होता है। ग्राहकों को मोबाइल जमा करने पर डिस्काउंट या गिफ्ट देने से वे अधिक संतुष्ट होते हैं और दुकानदार के प्रति वफादार होते हैं। इस प्रकार की पहल से दुकान की प्रतिष्ठा बढ़ती है और ग्राहक दुकान को अधिक पसंद करते हैं। जब ग्राहक मोबाइल जमा करते हैं, तो दुकानदार उनके साथ अधिक संवाद कर सकते हैं और उनकी जरूरतों को समझ सकते हैं। डा. गोयल ने कहा कि मोबाइल का उपयोग हमारे जीवन में बहुत आम हो गया है, लेकिन क्या हमने कभी सोचा है कि यह हमारे खरीदारी के अनुभव को कैसे प्रभावित करता है?

अब आम ग्राहकों के लिए यह समय है कि वे अपने खरीदारी के अनुभव को सुधारने के लिए कुछ कदम उठाएं। जब आप किसी दुकान में जाते हैं,, तो अपने मोबाइल को जमा करें और दुकान के उत्पादों पर अधिक ध्यान दें। इससे आपको अपनी मनपसंद चीजें देखने और खरीदने का मौका मिलेगा। इसके अलावा, आप दुकानदार से बातचीत कर सकते हैं और उनकी सलाह ले सकते हैं। अखिल भारतीय सेवा संघ के सभी सदस्यों ने इस पहल को प्रारंभ करने के लिए आश्वासन दिया है और मैं अन्य दुकानों से भी इस संदेश के माध्यम से कहना चाहता हूं कि आप भी अपने प्रतिष्ठा में मोबाइल काउंटर पर जमा करवाने पर कुछ डिस्काउंट या गिफ्ट अवश्य दें, ताकि आपके व्यापार में बढ़ोतरी हो सके। महिला धार्मिक शाखा की अध्यक्ष तृप्ता चिटकारा ने भी सभी महिलाओं को दीपावली पर्व पर शुभकामनाएं दीं और समाज में ज्यादा से ज्यादा सेवा कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

सचिव सीमा फुटेला ने भी सेवा संघ के कार्यों को प्रगति देने के लिए विस्तार से जानकारी दी। महिला धार्मिक शाखा से मीना जैन, गुरदेव कौर, वीरपाल, सुखविन्द्र कौर ने व अखिल भारतीय सेवा संघ के डा. योगेश विदानी, विनोद धवन, प्रमोद सचदेवा, राजेंद्र गर्ग, रामचंद्र गुप्ता, राजेंद्र सपरा, मुकेश वर्मा, सूरज बंसल, अशोक चाचान, संजीव देवगुण, आकाश सेन एवं अन्य अधिकारियों ने इस पहल को बहुत सराहा है।