home page

डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा होंगे माधोसिंघना गांव में किसान मेले व प्रदर्शनी में मु़ख्यअतिथि

 | 
Deputy Speaker Dr. Krishna Middha will be the chief guest at the farmers fair and exhibition in Madhosinghana village
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा जिले के गांव माधोसिंघाना में 13-14 जनवरी को आयोजित होने वाले किसान मेले व प्रदर्शनी में बतौर मु़ख्यअतिथि हरियाणा डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा शिरकत करेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश चोपड़ा उपस्थिति दर्ज करवाएंगे।

 सिरसा एफपीओ ( ाारत सरकार) के चेयरमैन श्रवण बैनीवाल ने बताया कि ग्रामीणांचल में पहली बार बड़े स्तर पर किसान मेले व प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सैकड़ों कंपनियां अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाएगी। इसके अलावा बाहर से भी कई कृषि वैज्ञानिक अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर किसानों को जागरूक करेंगे। 

मेले में 500 से अधिक किसानों को टॉकन ड्रॉ के तहत स मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मेले व प्रदर्शनी का मु य उद्देश्य किसानों को कृषि की उन्नत तकनीकों के बारे में जानकारी देना है, ताकि वो अपनी आमदन को बढ़ा सकें।