डेरा प्रमुख राम रहीम की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने इस मामले में जारी किया नोटिस
Haryana News: डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम और अन्य चार व्यक्तियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। यह नोटिस डेरे के मैनेजर रंजीत सिंह मर्डर केस में जारी किया गया है। इस मामले में सीबीआई की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने यह नोटिस जारी किया है। इससे पहले पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने राम रहीम और अन्य आरोपियों को बरी कर दिया था, लेकिन हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सीबीआई ने याचिका दायर की थी।
डेरे के मैनेजर रणजीत सिंह की 10 जुलाई 2002 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शुरू में पुलिस ने इस मामले में डेरे को क्लीन चिट दे दी थी, लेकिन रणजीत के परिवार को यह फैसला संतोषजनक नहीं लगा। उनके बेटे जगसीर सिंह ने पुलिस जांच से असंतुष्ट होकर जनवरी 2003 में हाईकोर्ट में याचिका दायर की और सीबीआई जांच की मांग की।
इस मामले की जांच पहले स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही थी, लेकिन 2003 में जब केस सीबीआई के पास पहुंचा, तो 2006 में राम रहीम के ड्राइवर खट्टा सिंह के बयान के आधार पर राम रहीम का नाम शामिल किया गया। इसके बाद 2007 में कोर्ट ने आरोपियों पर आरोप तय किए।
अक्टूबर 2021 में 19 साल बाद इस मामले में राम रहीम और अन्य चार आरोपियों को दोषी ठहराया गया। इसके बाद सीबीआई ने इन्हें उम्रकैद की सजा दिलवाई।