पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की स्वतंत्र एजेंसी से जांच की मांग: डेरा सच्चा सौदा

 | 
news
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां पर लगाए जा रहे बेअदबी के आरोपों का डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता जितेंद्र खुराना एडवोकेट ने खंडन करते हुए कहा है कि पूज्य गुरु जी पर लगाए गए बेअदबी के सभी आरोप झूठे व निराधार है। 


बेअदबी करने में डेरा सच्चा सौदा एवं पूज्य गुरु जी का कोई हाथ नहीं है। केवल साजिश वश पूज्य गुरु जी को इस केस में फसाने का काम किया जा रहा है। पूज्य गुरु जी द्वारा हमेशा ही सभी धर्मों का आदर सत्कार किया गया है। बेअदबी करना तो दूर ऐसी कल्पना भी कभी डेरा सच्चा सौदा के किसी भी सदस्य या पूज्य गुरु जी द्वारा नहीं की गई। सत्कार योग पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन अंगों की जो बेअदबी हुई उसकी डेरा सच्चा सौदा कड़े शब्दों में निंदा करता है और मांग करता है कि इसकी निष्पक्ष जांच होकर जो इसके असल दोषी है उनको सामने लाया जाना चाहिए, ना की साजिश के तहत डेरा सच्चा सौदा एवं पूज्य गुरु जी को इसमें फसाया जाना चाहिए।
जितेंद्र खुराना एडवोकेट
प्रवक्ता डेरा सच्चा सौदा