सीईटी परीक्षा के दौरान डेरा सच्चा सौदा ने की भोजन और शीतल पेयजल की व्यवस्था

 | 
Dera Sacha Sauda made arrangements for food and cold drinking water during the CET exam
mahendra india news, new delhi
सिरसा। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ग्रुप-सी पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) की परीक्षा शनिवार से शुरू हो गई। इस अवसर पर डेरा सच्चा सौदा ने पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए मानवता की मिसाल पेश की। 
डेरा सच्चा सौदा ने परीक्षार्थियों, उनके अभिभावकों, परिवहन विभाग के कर्मचारियों और सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस कर्मियों के लिए भोजन और शीतल पेयजल की व्यवस्था की। शुक्रवार शाम से ही डेरा सच्चा सौदा की ओर से जिले के विभिन्न रूटों पर चलने वाली रोडवेज बसों के चालक-परिचालकों को भोजन के पैकेट वितरित किए गए। शनिवार को तड़के 3 बजे से बस स्टैंड पर काउंटर लगाकर हिसार सहित अन्य परीक्षा केंद्रों पर जाने वाले अभ्यर्थियों, परिवहन विभाग के कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों को भोजन उपलब्ध कराया गया। 
भीषण गर्मी को देखते हुए शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल, कॉलेज, शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल और कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्रों के बाहर व बस स्टैंड पर प्याऊ लगाकर ठंडे पानी की व्यवस्था की गई। यह सुविधा न केवल परीक्षार्थियों बल्कि उनके साथ आए अभिभावकों के लिए भी उपलब्ध रही। डेरा सच्चा सौदा के इस नेक कार्य की परीक्षार्थियों, रोडवेज कर्मचारियों और पुलिस अधिकारियों ने जमकर सराहना की।
 बस अड्डा इंचार्ज रतनलाल ने कहा, डेरा सच्चा सौदा हमेशा से मानवता की मिसाल पेश करता आ रहा है। शुक्रवार शाम से ही परिवहन विभाग के कर्मचारियों के लिए लंगर-भोजन की व्यवस्था में डेरा जुटा हुआ है। इस सेवा कार्य में देर रात से 85 मैंबर सेवादार सहदेव इन्सां और सुशील इन्सां की अगुवाई में सिरसा ब्लॉक के सेवादार जुटे हुए हैं। डेरा सच्चा सौदा का यह सहायता अभियान 28 जुलाई तक जारी रहेगा।

WhatsApp Group Join Now
News Hub