home page

डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने हिसार घग्गर ड्रेन कटाव को रोका, 500 से अधिक ने की मानवसेवा

 | 
Dera Sacha Sauda volunteers stopped the erosion of Hisar Ghaggar drain, more than 500 people served humanity

mahendra india news, new delhi
सिरसा जिले में शनिवार सुबह हिसार घग्गर ड्रेन सेमनाला के क्षेत्र में मोडिया खेड़ा के निकट करीब 100 फीट लंबा कटाव हो गया। इस बड़े कटाव से मोडिया खेड़ा और गुड़िया खेड़ा के सैकड़ों एकड़ नरमा व कपास की फसलें जलमग्न हो गईं, जबकि किसानों की ढाणियां और मोटरें भी पानी की चपेट में आने लगीं। प्रशासन के आह्वान पर डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणाओं से प्रेरित होकर ब्लॉक सिरसा, कल्याण नगर, ऐलनाबाद, माधोसिंघाना सहित अन्य क्षेत्रों से लगभग 500 शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादार तत्काल मौके पर पहुंचे।

सेवादारों ने मिट्टी के गट्ठे भरकर, मानव श्रृंखला बनाकर और लकड़ी की जालियों का सहारा लेकर कटाव को बंद करने का कार्य शुरू कर दिया।  इसी बीच तेज बारिश होने लगी, लेकिन सेवादारों का उत्साह कम नहीं हुआ। वे दोगुने जोश के साथ सेवा में जुटे रहे। समाचार लिखे जाने तक सेवादार कटाव को पूरी तरह बंद करने में लगे हुए थे।

उनकी अनुशासित सेवा भावना देखकर सभी प्रभावित नजर आए। इस अवसर पर ऐलनाबाद के विधायक भरत सिंह बैनीवाल के पुत्र सुमित बैनीवाल भी सेवादारों के बीच पहुंचे और उनकी सेवा की सराहना की। गुड़िया खेड़ा के सरपंच प्रतिनिधि आत्माराम भाटिया, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि भरत सिंह बिरड़ा तथा मोडिया खेड़ा के सरपंच भारत सिंह ने भी डेरा सेवादारों के प्रयासों की प्रशंसा की।

WhatsApp Group Join Now

उन्होंने कहा कि सेवादारों की निष्ठा से गांववासियों को बड़ी राहत मिली है। सच्चे नम्र सेवादार प्यारे लाल इन्सां और करनैल सिंह इन्सां ने बताया कि सुबह 5 बजे कटाव की सूचना मिलते ही पूज्य गुरु जी की प्रेरणाओं पर चलते हुए 500 सेवादारों के साथ राहत कार्य आरंभ कर दिया। सेवादार लकड़ी की जालियां, बड़ी लकड़ियों के अवरोधक बनाकर कटाव को भरने में जुटे हुए है। उन्होंने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादार पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश व जम्मू-कश्मीर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सक्रिय हैं। वे न केवल राहत सामग्री बांट रहे हैं, बल्कि पीड़ितों का हौसला भी बढ़ा रहे हैं।