डेरा जगमालवाली में डेरा प्रमुख संत बहादुर चंद के अंतिम दर्शन करने के लिए साध संगत की लगी भीड़, आज होगा अंतिम संस्कार

 | 
   डेरा जगमालवाली में डेरा प्रमुख संत बहादुर चंद के अंतिम दर्शन करने के लिए साध संगत की लगी भीड़, आज होगा अंतिम संस्कार

Mahendra india news, new delhi 

हरियाणा के SIRSA के कालांवाली क्षेत्र में स्थित  मस्ताना शाह बलूचिस्तानी आश्रम यानी डेरा जगमालवाली के डेरा प्रमुख संत बहादुर चंद उर्फ वकील साहिब के निधन की सूचना मिलने के साथ ही देश और प्रदेश के अलग अलग स्थानों से संगत पहुंच रही है। आज यानि शुक्रवार को लाखों की संख्या में साध संगत के डेरा प्रमुख के अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंचने की उम्मीद है। आज शाम को संत बहादुर सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसी को लेकर सिरसा पुलिस ने वीरवार से ही व्यापक प्रबंधन किए हुए हैं। 

Jagmalwali Dera की गद्दी पर कौन बैठेगा, इसी को लेकर अभी संशय बरकरार है। दो गांवों की पंचायत मिलकर आगामी फैसला लेने के मूड में नजर आ रही है। इसी के साथ ही विरेंद्र सिंह व उसके सहयोगी भी गद्दी के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं। ऐसे में अब डेरा जगमालवाली का नये प्रमुख कौन होगा। इसके बारे में आने वाले समय में ही पता चल सकेगा। 
 
Jagmalwali Dera के संत बहादुर चंद वकील साहिब के निधन होने की सूचना मिलने पर BJP नेता व पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर गुरुवार को डेरा पहुंचे। इस दौरान DR. अशोक तंवर ने कहा कि संत बहादुर चंद वकील साहिब एक महान संत एवं तपस्वी थे। उनका परिवार पिछले लंबे समय से डेरा से जुड़ा हुआ है। उन्होंने संत वकील साहिब के निधन पर शोक जताते हुए उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
News Hub