धानुका कंपनी लेकर आई नया कीटनाशक, सब्जियां उगाने वाले किसानों को होगा फायदा

धानुका कंपनी लेकर आई नया कीटनाशक, सब्जियां उगाने वाले किसानों को होगा फायदा
कृषि के क्षेत्र में कृषि वैज्ञानिक व कंपनी द्वारा कीटनाशक के लिए समय समय पर शोध किया जाता है। इसके बाद किसानों के हित के लिए समय समय पर नये कीटनाशक लॉन्च किए जाते रहे हैं। जो किसान सब्जियों की खेती करते हैं। उनके लिए अच्छी खबर है, एग्री केमिकल कंपनी धानुका एग्रीटेक ने मार्केट में नया कीटनाशक लेकर आई है। इससे किसानों को बड़ा फायदा होगा।
एग्री केमिकल कंपनी धानुका एग्रीटेक ने नया कीटनाशक 'लानेवोÓ और जैव-उर्वरक 'माइकोर सुपर बाजार में लेकर आई हैं। जिसको लॉन्च कर दिया गया है।
इस बारे में एग्री केमिकल कंपनी धानुका एग्रीटेक के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल धानुका ने कहा लानेवो विशेष रूप से सब्जी किसानों की सहायता के लिए डिजाइन किया गया है।