home page

हरियाणा में सोलर प्लांट लगाने का झांसा देकर धरतीपुत्र से 59.60 लाख रुपये की ठगी

पुलिस ने किया धोखाधड़ी का मामला दर्ज
 | 
सोलर प्लांट

mahendra india news, new delhi

हरियाणा में कहीं न कहीं पर धाखोधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। अब पानीपत में समालखा के किसान से सोलर प्लांट लगाने का झांसा देकर ठगी की गई है। किसान से करनाल के दंपती ने 59.60 लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपितों न तो सोलर प्लांट लगवाया और न ही ली गई राशि वापस लौटाई। 


समालखा की राजीव कॉलोनी के सुमित राठी ने पुलिस को दी गई शिकायत बताया है कि उसकी 4 बीघा खेती भूमि है और इसमें 2 भाई हिस्सेदार हैं। बेरोजगार व जमीन की कमी होने के कारण उसके स्वजन कई साल से झोपड़ी लगाकर मशरूम की खेती कर रहे हंै। खेती केवल सर्दी के मौसम में ही होती है। बाकी सारे साल बेरोजगारी में ही निकलता है। इस कारण परिवार आर्थिक तंगी में है।


उन्होंने बताया कि बिजली बिल के कारण सोलर प्लांट लगवाने का प्लान बनाया। इसी को लेकर उसने ओम नारायण मशरूम फार्म के नाम से फर्म रजिस्टर्ड कराई। वर्ष 2022 में उसने घर व खेत की जमीन बैंक में गिरवी रखी और खेत की जमीन पर पक्के कमरे बनवाए, ताकि वर्ष भर रोजगार मिल सके। फार्म की बिजली की खपत अधिक होने के कारण बिजली बिल बहुत अधिक आता था, इस पर सोलर प्लांट लगवाने की जानकारी ली। 

WhatsApp Group Join Now


उन्होंने बताया कि इसके बाद करनाल के सेक्टर-4 स्थित बेस्ट हरियाणा एनर्जी की महिला कर्मचारी ने उसे कॉल की और आफिस में बुलाया। haryana एनर्जी की कर्मचारी वहां पर फर्म के मालिक सुशील शर्मा व उसकी पत्नी निशा से मिला। उनके बीच सोलर प्लांट लगवाने की एवज में 59.60 लाख रुपये का फैसला तय हुआ। ऑर्डर फाइनल करने के लिए उन्होंने उससे 10 हजार रुपये लिए। 

उन्होंने बताया कि 6 फरवरी 2023 को कार्य चालू करने के लिए दो लाख और फिर पांच लाख रुपये ले लिए। इसके बाद आरोपित ने दंपती से 59.60 लाख रुपये ले लिए। रुपये लेने के बाद न तो उसका सोलर प्लांट लगवाया और ने ही रुपये वापस लौटाए।


अब सुमित ने ये जताई आशंका 
पीडि़़त सुमित ने आशंका जताई है कि आरोपितों ने उससे ठगे रुपयों को निजी कार्यों, प्रापर्टी खरीदने, बच्चों को विदेश भेजने, गाड़ी खरीदने व कर्ज उतारने में खर्च किया है। इसी के साथ साथ आरोपित प्रॉपर्टी व कारोबार बेचकर विदेश भागने की फिराक में हैं। इस पर सुमित ने पुलिस से पासपोर्ट जब्त करने की गुहार लगाई है। थाना समालखा पुलिस ने उक्त आरोपित दंपती व अन्य कई व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।