home page

सिरसा में धिंगतानिया ने कंवरपुरा को हराकर जीता फूलकां क्रिकेट टूर्नामेंट, नाथूसरी के अक्षय कुलड़िया रहे मैन ऑफ दी सीरिज

 | 
Dhingtania won the Phulakan Cricket Tournament by defeating Kanwarpura in Sirsa, Nathusari's Akshay Kuldiya was the Man of the Series
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा जिले के गांव फूलकां में 21 दिन चले क्रिकेट टूर्नामेंट में धिंगतानियां ने शानदार बल्लेबाजी की बदौलत कंवरपुरा को हराकर टूर्नामेंट विजेता बना। यह मैच आखिरी गेंद तक चला, जिसके चलते दर्शकों ने इसका भरपूर लुत्फ  उठाया। वहीं समापन कार्यक्रम में बतौर मुख् यातिथि समाजसेवी मनीष सिंगला ने विजेता धिंगतानिया टीम को 31 हजार रुपये नकद व रनरअप टीम कंवरपुरा को 21 हजार रुपये की राशि के साथ चमचमाती ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। 


इस प्रतियोगिता में बेस्ट बल्लेबाज कंवरपुरा के साहिल लाखलान को चुना गया, जिसने अपने बल्ले से 192 रन बटोरे। वहीं मैन ऑफ  दी सीरिज नाथुसरी के होनहार बल्लेबाज अक्षय कुलड़िया को दी गई, जिसने टूर्नामेंट में 115 रन बनाए और 7 विकेट हासिल किए। टूर्नामेंट आयोजक डा. सुनील कुलड़िया व सिद्धार्थ कुलड़िया ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 48 टीमों ने भाग लिया। 


टूर्नामेंट के आखिर में तीन टीमें शेष रहीं, जिसमें नाथूसरी को बाई मिली। जबकि धिंगतानियां व कंवरपुरा में पहला सेमीफाइनल हुआ, जिसमें धिंगतानिया विजेता रही। आईपीएल तर्ज पर चलते हुए दूसरा सेमीफाइनल नाथुसरी व कंवरपुरा के बीच खेला गया, जिसमें कंवरपुरा विजयी हुआ। टूर्नामेंट के फाइनल में धिंगतानियां व कंवरपुरा फिर से एक-दूसरे के सामने आ गए। धिंगतानियां ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। 12 ओवर के निर्धारित मैच में कंवरपुरा ने 8 विकेट खोकर 84 रन का लक्ष्य रखा। जवाबी बल्लेबाजी में धिंगतानियां ने यह लक्ष्य एक गेंद शेष रहते पूरा कर लिया। रमन ने विजयी शॉट लगाया। इस रोमांचक  मैच का दर्शकों ने खूब आनंद उठाया।

WhatsApp Group Join Now

क्षेत्र में बढ़ता नशा चिंता का विषयए खेलों की ओर ध्यान दें युवा: मनीष सिंगला
टूर्नामेंट के समापन अवसर पर पहुंचे मु यातिथि समाजसेवी मनीष सिंगला ने क्षेत्र में बढ़ रहे नशे पर चिंता जताते हुए कहा कि युवाओं को खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। क्योंकि खेलों के द्वारा ही इन बुरी आदतों से बचा जा सकता है, वहीं प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजना के चलते युवाओं को खेलों के माध्यम से रोजगार के अवसर भी मुहैया हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेलों के प्रति भारी उत्साह देखकर बड़ी खुशी होती है। गांवों में ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि विजय कुमार, मा. धर्मेंद्र शास्त्री, मा. गुरविंद्र सिंह, डा. सुनील कुलड़िया, सिद्धार्थ कुलड़िया, सुधीर गहलोत, प्रह्लाद राठी, सज्जन कुलड़िया, रामनिवास राठी, महावीर खिचड़, कैलाश कुलड़िया सहित बड़ी सं या में ग्रामवासी व क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।