14 साल तक नहीं पहने जूते, पीएम मोदी ने अब स्वयं पहनाए जूते

 | 
Did not wear shoes for 14 years, now PM Modi himself wears shoes
mahendra india news, new delhi

सोमवार का दिन हरियाणा के लिए जहां ऐतिहासिक रहा। क्योंकि देश के पीएम मोदी ने हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी, इसी के साथ ही अयोध्या के लिए एक कमर्शियल फ्लाइट की शुरुआत कर दी। इस दौरान उन्होंने हिसार में एक जनसभा को भी संबोधित किया। वहीं हरियाणा में प्रधानमंत्री मोदी ने कैथल के रामपाल कश्यप से मुलाकात की और उन्हें जूते पहनाए।  


आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 वर्ष से नंगे पांव चल रहे कैथल के रामपाल कश्यप को अपने हाथों से जूते पहनाए। उस वक्त रामपाल कश्यप ने संकल्प लिया था कि जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन जाते, वह तभी तक नंगे पांव चलेंगे और जूते नहीं पहनेंगे।

पीएम मोदी ने आज उन्हें जूते पहनाने के बाद आशीर्वाद देते हुए कहा और काम करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि काम में जुट जाओ।


वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस को अगर वास्तव में मुसलमानों से हमदर्दी है तो उसे किसी मुसलमान को अपना अध्यक्ष बनाना चाहिए और चुनाव में समुदाय के लोगों को 50 प्रतिशत टिकट देने चाहिए। उन्होंने विपक्षी पार्टी पर तुष्टिकरण की नीति अपनाने का भी आरोप लगाया।

WhatsApp Group Join Now