हरियाणा के फतेहाबाद में फैक्ट्री के अंदर डीजल टैंक में विस्फोट, एक व्यक्ति की मौत, चार घायल

हरियाणा की बड़ी खबरों में फतेहाबाद जिले से हैं। जहां पर कुलां में भूना रोड़ पर स्थित एक प्लाई फैक्ट्री में डीजल टैंक में सोमवार को अचानक विस्फोट हो गया। इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्तिकी मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति की हालत भी गंभीर बताई गई है। उस उपचार के लिए हिसार रेफर किया गया है। जबकि तीन व्यक्ति घायल बताए जा रहे हैं। जिनका स्थानीय अस्पताल में ही उपचार करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार इस दौरान डीजल टैंक फटने के बाद फैक्ट्री में भयानक आग लग गई। इसकी सूचना पाकर 3 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों दो घंटे की कड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया गया। इस घटना के बारे में जैसे ही सूचना मिली, सूचना मिलते ही तुरंत प्रभाव से टोहाना के डीएसपी, सदर थाना के प्रभारी व चौकी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। पुलिस ने मृतक शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है औरजांच शुरू कर दी है। पुलिस फैक्ट्री संचालक से पूछताछ धमाके की वजह के बारे पता लगाने का प्रयास कर रही है।
बताया जा रहा है कि टैंक फटने से फैक्ट्री परिसर में धमाके के बाद आग लग गई। इस विस्फोट से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और फैक्ट्री के अन्य कर्मचारी तुरंत बाहर भाग कर निकल गये। आग से फैक्ट्री में खड़ा बाइक भी जलकर राख हो गया। इसी के साथ ही आग फैक्ट्री में पड़े कच्चे मैटेरियल में फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही धारसूल से फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन बेकाबू आग की लपटें बढ़ती गई।