सिरसा में कैंसर के खिलाफ जंग शुरू की दिग्विजय चौटाला ने, ये की घोषणा

जननायक जनता पार्टी के युवा नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने कैंसर के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मुहिम की शुरुआत की है। उन्होंने अपनी सामाजिक संस्था आयस के माध्यम से एक्शन कैंसर हॉस्पिटल, नई दिल्ली की विशेषज्ञ टीम के सहयोग से दो दिवसीय निशुल्क कैंसर जांच शिविर आयोजित करने की घोषणा की है।
यह कैंप 14 जून को गांव देसूजोधा और 15 जून को चौटाला गांव में लगाया जाएगा, जहां कैंसर से संबंधित प्रारंभिक जांच एवं विशेषज्ञ परामर्श आमजन के लिए बिल्कुल निशुल्क उपलब्ध रहेगा। डबवाली क्षेत्र में कैंसर के मामलों में हो रही वृद्धि को ध्यान में रखते हुए यह कदम अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दिग्विजय चौटाला पूर्व में भी नेत्र जांच शिविर और नशामुक्ति अभियानों के माध्यम से जनकल्याण में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं।