home page

sirsa में सीएम कार्यक्रम को लेकर महानिदेशक पशुपालन विभाग ने लिया तैयारियों का जायजा

 | 
Director General of Animal Husbandry Department took stock of the preparations for the CM program in Sirsa

mahendra india news, new delhi
सिरसा। आगामी 23 अगस्त को श्री गौशाला सिरसा में हरियाणा के सीएम नायब सैनी के कार्यक्रम को लेकर महानिदेशक पशुपालन एवं डेयरी विभाग, पंचकुला डा. प्रेमसिंह व उपनिदेशक पशुपालन और डेयरी विभाग सिरसा डा. सुखविंदर सिंह चौहान द्वारा श्री गौशाला में तैयारियों का जायजा लिया गया और अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों की अलग-अलग कमेटी बनाई गई। कमेटी के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अपनी-अपनी ड्यूटी के निर्देश दिए गए।

श्री गौशाला में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जिले की 138 गौशालाओं को अनुदान राशि के चेक वितरित करेंगे। पशुपालन एवं डेयरी विभाग के कमेटी के सदस्य डा. बृजलाल जांगड़ा ने बताया कि महानिदेशक ने वीरवार को श्री गौशाला प्रबंधक कमेटी से भी विस्तारपूर्वक कार्यक्रम की तैयारी को लेकर चर्चा की।

श्रीगौशाला समिति सिरसा ने गऊ माता के कल्याण की दिशा में सरकार द्वारा इस विशेष कार्यक्रम की सफलता में विभाग को सभी तरह के सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सभी गौशालाओं के प्रबंधक कमेटियों को आमंत्रित किया गया है। साथ ही पशुपालन एवं डेयरी विभाग 100 से ज्यादा कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है।

WhatsApp Group Join Now