स्कूलों में 9वीं से 12वीं कक्षा तक पढ़ने छात्रों की होगी जिला स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता

 | 
District level essay writing competition will be held in schools for students studying from 9th to 12th class
mahendra india news, new delhi

हरियाणा स्टेट काउंसिल फॉर साइंस, इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी के तत्वावधान में 16 अक्टूबर 2024 को जिला स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। सिरसा में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेला ग्राउंड सिरसा में प्रतियोगिता का आयोजन होगा। यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों में वैज्ञानिक लेखन प्रतिभा पैदा करने और युवा मन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करने के उद्देश्य से करवाई जाती है। प्रोग्राम के नोडल अधिकारी और जिला विज्ञान विशेषज्ञ डा. मुकेश कुमार ने बताया कि जिलास्तरीय निबन्ध लेखन प्रतियोगिता के लिए विभाग के द्वारा जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गये हैं।


ये रहेंगे दिशा-निर्देश:
यह प्रतियोगिता हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड/सीबीएसई/आईसीएसई से संबद्ध हरियाणा में स्थित किसी भी स्कूल में 9वीं से 12वीं कक्षा तक पढऩे वाले सभी विज्ञान के छात्रों के लिए खुली है। प्रतियोगिता की अवधि एक घंटा है। निबंध हिन्दी या अंग्रेजी भाषा में केवल पेन से साफ.-सुथरा लिखा होना चाहिए। निबंध 800-1000 शब्दों के अनुरूप होना चाहिए।

ेये होंगे विज्ञान निबंध लेखन प्रतियोगिता के विषय:
पुन: उपयोग करें, कम करें, पुनर्चक्रण करें। पर्यावरण बचाने के उपाय। उत्तरी भारत में फसल जलाने के प्रभाव। जैव विविधता: यह क्यों महत्वपूर्ण है और इसकी सुरक्षा कैसे करें। व्यायाम और स्वास्थ्य। संलग्न बायोडाटा शीट सभी प्रकार से पूर्ण होनी चाहिए। प्रविष्टियों को कोड नंबर प्राप्त होंगे, ताकि उम्मीदवार या स्कूल की पहचान का खुलासा मूल्यांकनकर्ताओं और प्रतियोगिता के न्यायाधीशों के सामने न हो। राज्य स्तरीय विज्ञान निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रत्येक जिले से सर्वश्रेष्ठ 10 प्रविष्टियां भाग लेंगी। निबंध लिखने के लिए छात्रों को उत्तर पुस्तिका डीईओ के कार्यालय द्वारा प्रदान की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now

सिरसा जिला के जिला शिक्षा अधिकारी ज्ञान सिंह ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को आगे बढऩे और सीखने में मदद करती हैं। विद्यार्थियों को बढ़चढक़र इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए।

News Hub