home page

सिरसा में जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता इस दिन, इस वर्ग में होंगे मुकाबले

 | 
District level yoga competition will be held in Sirsa on this day, competitions will be held in this category
mahendra india news, new delhi

हरियाणा राज्य योग एसोसिएशन से संबद्ध जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन सिरसा के तत्वावधान में 25वीं जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता 9 अगस्त 2025, शनिवार को सेठ तुला राम झूंथरा धर्मशाला, नजदीक अंबेडकर चौक सिरसा में आयोजित करवाई जायेगी। 


योग प्रतियोगिता को लेकर एसोसिएशन के सचिव प्रो. आर. सी. लिम्बा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता 8-10 वर्ष, 10-12, 12-14, 14-16, 16-18, 18-21, 21-25, 25-30, 30-35, 35-45 व 45 वर्ष से अधिक के आयु वर्गों में लडक़ों व लड़कियों के बीच अलग-अलग करवाई जायेगी। 


उन्होंने बताया कि यह एक ओपन प्रतियोगिता है और इसमें कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है और विजेता योग खिलाड़ी 16-17 अगस्त 2025 को ऑनलाईन होने वाली राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। संघ सचिव ने इंचार्ज, प्रतिभागियों से आह्वान किया कि समय पर पहुंचना सुनिश्चित करें।