home page

गांव खेरेका के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हुई जिला स्तरीय युवा ग्राम पंचायत, विद्यार्थियों ने रखी ये मांग

 | 
District level youth gram panchayat was held in Government Senior Secondary School of village Khereka, students put forward these demands
mahendra india news, new delhi
गांव खेरेका के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मे सोमवार को जिला स्तरीय युवा ग्राम पंचायत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद गुरुग्राम के सौजन्य से  आयोजित की गई ।

इस प्रतियोगिता में कक्षा 9वीं व 11वीं के लगभग 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर बच्चों ने गांव से जुड़े मुद्दे जैसे की गांव मे शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, गलियां पक्की करवानी, व गांव में सीसीटीवी कैमरा लगवाने, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करवाने जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।

ग्राम सभा में सभी मुद्दों पर चर्चा के बाद आम सहमति से निर्णय लिए गए। प्रतियोगिता की तैयारी इतिहास प्राध्यापिका ममता वर्मा, रिंकू शर्मा, राकेश कुमार, ममता चौहान के मार्गदर्शन में की गई । कार्यक्रम में छात्रा बंदना ने सरपंच की भूमिका निभाई, जबकि कोमल ने ग्राम सचिव की भूमिका अदा की।

पर्यवेक्षक के तौर पर राजनीति विज्ञान प्रवक्ता जगदीश चंद्र बराच व निर्णायक मंडल में राजनीतिक विज्ञान के प्रवक्ता हेमराज व प्रवक्ता सुरेश शर्मा ने इस युवा ग्राम पंचायत की भूमिका का अवलोकन किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम के ऑब्जर्वर प्रवक्ता जगदीश बराच ने विद्यार्थियों को कहा कि विभाग का उद्देश्य है कि विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ-साथ कोशल नेतृत्व का विकास हो ताकि विद्यार्थी पूर्ण रूप से परिपूर्ण हो सके।

WhatsApp Group Join Now

इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य रणजीत सिंह ढिल्लों ने आए हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया व विद्यार्थियों को बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता बढ़ती है। इस अवसर पर गांव के सरपंच सुमन ठाकुर, प्रवक्ता स्नेह, सुनशेज, भूपेंद्र कुमार रविंद्र कुमार,सहित सभी समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहे।