home page

दिव्य ज्योति संस्थान ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को दिया कथा का निमंत्रण

 | 
news

mahendra india news, new delhi
सिरसा। शहर में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के तत्वावधान में 5 सितंबर से 11 सितंबर को बहुत बड़े स्तर पर भागवत कथा ज्ञान यज्ञ होने जा रहा है। इस में शहर के प्रत्येक राजनीतिक सामाजिक और धार्मिक संस्थान के प्रतिनिधिमंडल पहुंच रहे हैं और इस कार्यक्रम को लेकर शहर वासियों और भक्तों में बहुत उत्साह है।

इसी भागवत कथा के निमंत्रण हेतु दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की तरफ  से स्वामी उमेशानंद, स्वामी प्रेम प्रकाशनंद सोमवार को सीएम आवास पहुंचे। उन्होंने सीएम नायब सिंह सैनी को संस्थान की ओर से कथा निमंत्रण पत्र दिया गया और स्मृति चिन्ह भेंट किया। मुख्यमंत्री इससे पूर्व भी संस्थान के बहुत से कार्यक्रमों में आ चुके हैं और इस बार भी उन्होंने आश्वासन दिया कि वे कथा में जरूर आएंगे। इस दौरान स्वामी उमेशानंद ने बताया कि हमारे ग्रंथों में कहा गया है, मानव इस सृष्टि का सबसे श्रेष्ठतम प्राणी है, इसीलिए इसे यह अपेक्षा भी की जाती है कि वह श्रेष्ठतम कार्य व्यवहार करें।

अपने जीवन को सब प्रकार से स्वस्थ बनाए, इसे संपूर्णता प्रदान करें। कठोपनिषद के अनुसार मनुष्य का जीवन मात्र इसके शरीर से संचालित नहीं है। यह शरीर तो एक रथ के समान है। इसमें आत्मा रूपी रथी विद्यमान है, जिसका सारथी  बुद्धि एवं मन लगाम है। अत:स्वस्थ जीवन केवल स्वस्थ शरीर पर कैसे निर्भर हो सकता है। संपूर्ण स्वास्थ्य तो तन और मन और आत्मा तीनों के समग्र विकास पर आधारित है।

WhatsApp Group Join Now

ऐसे ही आज मानव जीवन अपूर्ण विकास के कारण ही अनेकों व्याधियों का ग्रास बन बैठा है। आज हमारे समाज के अंदर बहुत सी कुरीतियां दिखाई देती है। जिस पर भी मुख्यमंत्री के साथ विचार-विमर्श किया गया। युवाओं के अंदर बढ़ते नशे की रोकथाम के लिए युवा वर्ग को जागृत करने के लिए भी आने वाले समय में सिरसा शहर के अंदर ऐसे बहुत से कार्यक्रम किये जाएंगे।