home page

लाला जगन नाथ जैन पब्लिक स्कूल SIRSA में धूमधाम से मनाया दीपावली पर्व

 | 
Diwali festival was celebrated with great pomp in Lala Jagan Nath Jain Public School, Sirsa

Mahendra india news, new delhi
सिरसा। लाला जगन नाथ जैन पब्लिक स्कूल में दीपों का पर्व दीपावली बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष ललित जैन और प्रधानाचार्या रीतू मल्होत्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही। पूरे विद्यालय में खुशियों और रोशनी का माहौल छा गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना से हुई।

इसके बाद छात्रों ने दीपावली से जुड़ी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें नृत्य, गीत और कविताओं ने सभी का मन मोह लिया। छात्रों ने अपनी रचनात्मकता का परिचय देते हुए दीया सजावट, रंगोली निर्माण और मोमबत्ती डेकोरेशन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढक़र भाग लिया। रंग-बिरंगी रंगोलियों और सुंदर सजे दीयों ने पूरे विद्यालय परिसर को मनमोहक बना दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या रीतू मल्होत्रा ने अपने संबोधन में छात्रों को संदेश दिया कि दीपावली केवल दीप जलाने का त्योहार नहीं, बल्कि अंधकार पर प्रकाश और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। उन्होंने छात्रों को पर्यावरण अनुकूल और बिना प्रदूषण वाली दीपावली मनाने का आग्रह किया।

अंत में अध्यक्ष ललित जैन ने सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और विद्यालय परिवार की एकता तथा रचनात्मकता की सराहना की। कार्यक्रम का समापन मिठाइयों के वितरण और खुशी के माहौल के साथ हुआ। पूरे विद्यालय ने इस उत्सव को मिलजुलकर मनाया और दीपावली का संदेश अंधकार से प्रकाश की ओर को आत्मसात किया।

WhatsApp Group Join Now