महाअष्टमी के दिन करें लौंग और कपूर के यह उपाय, सारे वर्ष सोने-चांदी की होती रहेगी बरसात

mahendra india news, new delhi
नवरात्र अभी चल रहे हैं। इन दिनों मां आदिशक्ति की उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्रि है। लोग घरों में पूजा पाठ कर रहे हैं। शुक्रवार केा 2023 को नवरात्रि की षष्ठी तिथि है और आज के दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाएगी। इसी 22 अक्टूबर 2023 को नवरात्रि की अष्टमी तिथि है। नवरात्रि की अष्टमी को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है इसलिए इसे महाअष्टमी और दुर्गा अष्टमी भी कहते हैं।
नवमी तिथि को नवरात्रि खत्म होने से पहले अष्टमी के दिन मां दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। यदि इस दिन मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए खास उपाय कर लिए जाएं तो सारे वर्ष व्यक्ति को धन की कमी नहीं होती है।
नवरात्रि में लौंग
आपको बता दें कि कपूर के टोटके नवरात्रि में लौंग और कपूर के उपायों को करना बहुत ही फायदा देता है। वैसे तो मां दुर्गा की पूजा में लौंग और कपूर का उपयोग होता है लेकिन इसके अलावा लौंग कपूर के टोटके अपाय करना आपकी हर परेशानी को दूर कर सकता है। आइए जानते हैं नवरात्रि में कैसे करें लौंग-कपूर के टोटके।
महा अष्टमी के दिन मां दुर्गा को लौंग की माला और लाल गुलाब के फूल की माला अर्पित करें, ऐसा करने से मातारानी आपके सभी परेशानी को दूर करेंगी, साथ ही आपकी मनोकामना भी पूरी करेंगी।
इसी के साथ साथ यदि तमाम कोशिशों के बाद भी आपको कार्य में कामयाबी नहीं मिल रही है तो नवरात्रि की अष्टमी तिथि के दिन एक चांदी की कटोरी में कपूर और लौंग जलाकर पूरे घर में घुमाएं। यह उपाय नवमी तिथि के दिन भी करें, इससे आपके जीवन में आ रही सारी बाधाएं खत्म हो जाएंगी और आपको कामयबी मिलेगी।
इसी के साथ साथ नवरात्रि की अष्टमी तिथि के दिन मां दुर्गा की आरती कपूर से करें, फिर इस कपूर की आरती को सारे घर में घुमाएं, यह उपाय आपके घर को सकारात्मकता से भर देता है और गरीब को भी अमीर बना सकता है, यदि आपका धन अटका हुआ है या पैसा नहीं टिकता है तो डूबे हुए धन को पाने के लिए नवरात्रि की अष्टमी तिथि को एक गुलाब के फूल में कपूर जलाकर मां दुर्गा को अर्पित करें, इससे धन संबंधी सारी परेशानियां खत्म होंगी. साथ ही तेजी से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
ये दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है, हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।