home page

डीपीएस के विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय समूहगान प्रतियोगिता में प्राप्त किया प्रथम स्थान

 | 
news

डीपीएस के विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय समूहगान प्रतियोगिता में प्राप्त किया प्रथम स्थान
सिरसा। दिल्ली पब्लिक स्कूल,, सिरसा के मेधावी विद्यार्थियों ने भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता के राज्य स्तरीय चरण में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय तथा जनपद का मान बढ़ाया।

 


यह प्रतियोगिता भगत सिंह सभागार, चौ. चरणसिंह विश्वविद्यालय, हिसार में अत्यंत गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुई। विद्यालय की टीम में हरइनायत, तनवी, नव्या स्वामी, चेरल, फ्लोरेंश, वंश, भूमिशा, काव्या आदि प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने अपने सुमधुर स्वरों, समन्वित लय-ताल तथा अनुशासित प्रस्तुति से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके गायन में निहित देशभक्ति और भारतीय संस्कृति के प्रति अनुराग ने सभी के हृदयों को स्पंदित कर दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या रमा दहिया ने इस अनुपम उपलब्धि पर विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि डीपीएस के विद्यार्थी निरंतर उत्कृष्टता की ओर अग्रसर हैं। यह उपलब्धि इस तथ्य का प्रमाण है कि जब परिश्रम, अनुशासन और निष्ठा का संगम होता है, तब सफलता स्वत: प्राप्त होती है। हमारे विद्यार्थियों ने न केवल विद्यालय का, बल्कि सम्पूर्ण सिरसा जनपद का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने संगीत दल के प्रशिक्षकों की भी प्रशंसा की और कहा कि इस सफलता के लिए इन्होंने अपना सर्वस्व प्रदान किया है, उसी का प्रतिफल यह परिणाम है। विद्यालय के संगीत शिक्षक देवजीत मित्तवा ने कहा कि इन बाल कलाकारों में संगीत के प्रति जो समर्पण, श्रवण-संवेदन और साधना का भाव है, वही इन्हें सफलता के शिखर तक ले गया है। यह टीम स्वर और आत्मा दोनों के अद्भुत संगम का उदाहरण है।

 

 

 

इस अवसर पर भारत विकास परिषद, भगत सिंह शाखा के पदाधिकारीगण विद्यालय प्रांगण में उपस्थित रहे और संपूर्ण विजेता दल का स्मृति-चिह्न एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मान किया। परिषद के अध्यक्ष ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करते हुए कहा कि इन बच्चों ने भारतीय संगीत परंपरा की गरिमा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। ऐसे संस्कारित और प्रतिभावान विद्यार्थी ही राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के आधार हैं। विद्यालय परिवार ने इस सफलता पर हर्षोल्लास व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि विद्यालय की सामूहिक साधना और मार्गदर्शक शिक्षकों के अथक प्रयासों का परिणाम है।
डीपीएस परिवार ने संकल्प लिया है कि वे इसी उत्साह, अनुशासन और सांस्कृतिक समर्पण के साथ आगामी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भी सिरसा का नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित करेंगे।
फोटो:

 

WhatsApp Group Join Now