home page

सिरसा जेसीडी फार्मेसी कॉलेज के डॉ.गौरव शिक्षा एवं रिसर्च के क्षेत्र में हुए सम्मानित

 | 
Dr. Gaurav of Sirsa JCD Pharmacy College honored in the field of education and research
mahendra india news, new delhi 

हरियाणा के सिरसा में स्थित जेसीडी विद्यापीठ में स्थापित जेसीडी मेमोरियल कॉलेज ऑफ फार्मेसी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. गौरव खुराना ने  महत्वपूर्ण विषय पर शोध एवं पेटेंट कर शिक्षा एवं रिसर्च के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान देने के लिए गुरुग्राम के ताज सिटी सेंटर में आयोजित इंटरनेशनल अवार्ड सेरेमनी में अलर्ट नॉलेज सर्विस के द्वारा ग्लोबल टीचर अवार्ड के लिए सम्मानित किया गया।

 

इस एजुकेशन फैस्ट 2024 में पूरे भारत के विभिन्न राज्यों सहित 20 से अधिक देशों के एजुकेशन लीडर्स, एजुकेटरस, रिसर्च साइंटिस्ट को उनके बेहतरीन कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

गौरतलब है कि इससे पहले भी डॉ.गौरव खुराना को 2022-23 में जागरण जोश एजुकेशन अवार्ड और नोवेल रिसर्च एकेडमी पुडुचेरी द्वारा व इंटरनेशनल एजुकेशन अवार्ड में  एकेडमिक एक्सीलेंस फार्मेसी ऑफ ईयर -2020 से सम्मानित हो चुके हैं।

डॉ. गौरव के इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए इस मौके पर जेसीडी कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. मोहित कुमार ने इस उपलब्धि पर कहा कि एसोसिएट प्रोफेसर ने करंसी सैनिटाइजर मशीन, हर्बल मॉस्किटो रीपेलेंट रिफिल, टी- टैबलेट और एंटीफंगल टॉपिकल नैनोजेल जैसे कई महत्वपूर्ण शोध एवं पेटेंट किए हैं।

WhatsApp Group Join Now

 

इस अवसर पर जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक प्रोफेसर डॉ. जय प्रकाश ने रिसर्च के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए डॉ. गौरव की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा जेसीडी विद्यापीठ इस तरह के इनोवेटिव रिसर्च करने वाले स्टाफ को हमेशा प्रोत्साहित करता रहा है।

डॉ. जय प्रकाश ने बताया कि फार्मेसी विभाग नए नए खोज करके हमेशा समाज में योगदान देता आया है और जेसीडी फार्मेसी कॉलेज में रिसर्च के लिए हर तरह के नवीनतम उपकरण उपलब्ध है तभी तो जेसीडी फार्मेसी कॉलेज विद्यार्थियों की पहली पसंद है।

फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर मोहित कुमार ने कहा कि , "डॉ. गौरव ने अपने शोध और पेटेंट के जरिए संस्थान को गौरवान्वित किया है। उनके नवाचार समाज के लिए बेहद उपयोगी हैं। इस अवसर पर उनके साथ प्रोफेसर लवलीन और एसोसिएट प्रोफेसर कोमल उपस्थित थे ।