सिरसा के डा. इंद्र गोयल बने एलआईसी एसोसिएट फॉर्म के उत्तर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष

 | 
Dr. Indra Goyal of Sirsa became North Regional Vice President of LIC Associate Form
mahendra india news, new delhi

 भारतीय जीवन बीमा निगम के उत्तर क्षेत्रीय एलआईसी एसोसिएट फॉर्म की बैठक होटल आर्क प्लाजा दिल्ली में संपन्न हुई। जिसमें मु य अतिथि भारतीय जीवन बीमा निगम के उत्तर क्षेत्र से जंगजोर रीजनल मैनेजर (विपणन) थे तथा सुभाष धर सचिव (विपणन) उत्तर क्षेत्रीय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और अखिल भारतीय जीवन बीमा निगम एसोसिएट फॉर्म के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीवास्तव तथा राष्ट्रीय महासचिव जी गणेश की कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति थी। 

उत्तर क्षेत्रीय अध्यक्ष जवाहर सिंह तथा महासचिव नरेंद्र जैन और कोषाध्यक्ष सुभाष धर ने बैठक को कामयाब करने के लिए पूरे उत्तर क्षेत्र के पदाधिकारी को निमंत्रण दिया और बैठक में हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल और दिल्ली के सभी मंडलों के पदाधिकारी उपस्थित थे। डा. इंद्र गोयल इस बैठक में संयोजक के रूप में भूमिका निभाई तथा  सुरेश कक्कर पानीपत ने सह संयोजक की भूमिका निभाई। डा. इंद्र गोयल को उत्तरी क्षेत्र एल आई सी एसोसिएट फॉर्म में उपाध्यक्ष के पद पर चयन हुआ, क्षेत्रीय अध्यक्ष डा. बी एस रोहिल्ला, क्षेत्रीय सचिव सुभाष, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष सुरेश कक्कड़ और राजस्थान के बी एस चांडक को उपाध्यक्ष बनाया गया। डा. इंद्र गोयल की इस उपलब्धि पर उनके सभी मित्रों और सहयोगियों ने बधाई प्रेषित की और डा. इंद्र गोयल ने कहा कि भारतीय जीवन निगम में 1400 अधिकारी सेवानिवृति के बाद एल आई सी एसोसिएट बन गए हैं।