home page

डा. प्रियदर्शन ने जिला गणित विशेषज्ञ का पदभार ग्रहण किया, जिले में गणितीय गतिविधियों को मिलेगी नई ऊर्जा

 
Dr. Priyadarshan assumed the charge of District Mathematics Specialist, mathematical activities in the district will get new energy
 | 
 Dr. Priyadarshan assumed the charge of District Mathematics Specialist, mathematical activities in the district will get new energy

mahendra india news, new delhi
सिरसा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बकरियांवाली में कार्यरत गणित प्रवक्ता डा. प्रियदर्शन ने बीते दिवस जिला शिक्षा मुख्यालय सिरसा में जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता साईं की उपस्थिति में बतौर जिला गणित विशेषज्ञ अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। डॉ प्रियदर्शनए आज जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डिंग सिरसा में चल रहे पांच दिवसीय वर्चुअल लैब प्रशिक्षण शिविर में विस्तार व्याख्यान प्रस्तुत करने के लिए पहुंचे थे। डाइट पहुंचने पर डाइट प्रभारी सुरेंद्र सिंह नूनिया के नेतृत्व में स्टाफ  सदस्यों ने उनका गुलदस्ते देकर स्वागत किया।

इस अवसर पर डा. प्रियदर्शन ने कहा कि गणित विषय को विद्यार्थियों के लिए केवल एक अकादमिक विषय न बनाकर, बल्कि सोचने-समझने और तर्क करने की कला के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अंतर्गत गणित अध्यापकों को नवीन शिक्षण विधियोंए तकनीकी साधनों और वर्चुअल लैब जैसी आधुनिक अवधारणाओं से जोड़ते हुए गणित क्विज, ओलिंपियाड, गणित दिवस, मॉडल निर्माण जैसी गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों में गणित के प्रति रुचिएआत्मविश्वास और रचनात्मकता को बढ़ाने का सकारात्मक प्रयास करेंगे। अपने व्याख्यान के दौरान उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों का गणित शिक्षण में आधुनिक तकनीकों और नवाचारों के प्रयोग करने बारे उपयोगी मार्गदर्शन किया।

डाइट डिंग स्टाफ  सदस्यों ने विश्वास व्यक्त किया कि डा. प्रियदर्शन के नेतृत्व में गणित विषय में नवाचार और गुणवत्ता को बढ़ावा मिलेगा तथा विद्यार्थियों में गणित के प्रति रुचि और उत्साह में वृद्धि होगी। इस मौके पर डाइट प्रवक्ता डा. सतबीर न्योल, डा. अनिल चावला, डा. अनिल बिश्नोई, संदीप कुमार, नरेश नरूला, राकेश मोहन, दलीप गोदारा, डा. विनोद कुमार, सज्जन फौजी, सुमित कुमार, मनदीप, सुनील कुमार, सुभाष चंद्र एवं राहुल सहित समस्त स्टाफ  उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now