CDLU SIRSA में डॉ. सुनील कुमार को तकनीकी सलाहकार का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया

 | 
CDLU SIRSA में डॉ. सुनील कुमार को तकनीकी सलाहकार का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया
mahendra india news, new delhi
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय sirsa के कुलपति प्रो. विजय कुमार ने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुनील कुमार को उनकी वर्तमान जिम्मेदारियों के अतिरिक्त, कुलपति के तकनीकी सलाहकार का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। डॉ. सुनील कुमार ने कुलपति का धन्यवाद किया।

डॉ सुनील कुमार ने बी.बी.ए., एम.बी.ए. एवं बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त की है। उनका शोध क्षेत्र विपणन प्रबंधन एवं मानव संसाधन प्रबंधन है। उनके पास लगभग 12 वर्षों का शिक्षण अनुभव है। उन्होंने 25 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठियों, सम्मेलनों एवं कार्यशालाओं में भागीदारी की है तथा शोध पत्र प्रस्तुत किए हैं। उनके राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय जर्नल्स एवं संपादित पुस्तकों में लगभग 19 शोध लेख प्रकाशित किए हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने "कंपनसेशन मैनेजमेंट", "मार्केटिंग मैनेजमेंट" एवं "ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट" विषयों पर 3 पुस्तकें प्रकाशित की हैं।

डॉ. कुमार को विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों द्वारा अतिथि वक्ता के रूप में व्याख्यान हेतु आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि वे विश्वविद्यालय की विभिन्न समितियों जैसे निरीक्षण समिति, चयन समिति, यूजी व पीजी बोर्ड ऑफ स्टडीज़, अकादमिक काउंसिल, डीआरएसी/आरएसी आदि में सक्रिय रूप से योगदान दे चुके हैं।
News Hub