home page

सिरसा में प्रमोशन फॉर कॉटन कल्टीवेशन स्कीम के तहत ड्रा 22 जनवरी को

 | 
Draw under Promotion for Cotton Cultivation Scheme in Sirsa on 22 January
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में प्रमोशन फॉर कॉटन कल्टीवेशन स्कीम के अंतर्गत सूक्ष्म सिंचाई सहित पक्के वाटर टैंक 2024-25 के लिए आवेदनों का ड्रा 22 जनवरी को निकाला जाएगा।

हरियाणा में सिरसा जिले के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डा. सुखदेव सिंह ने बताया कि इस स्कीम के अंतर्गत सूक्षम सिंचाई सहित पक्के वाटर टैंक 2024-25 के अंतर्गत पोर्टल के माध्यम से 28 नवंबर से 12 दिसंबर 2024 तक आवेदन आमंत्रित किए गए है, जिसके तहत सिरसा में 1452 किसानों के आवेदन प्राप्त हुए है। इस स्कीम के अंतर्गत 22 जनवरी को प्रात 12:30 बजे उपायुक्त शांतनु शर्मा की अध्यक्षता में ड्रा निकाला जाएगा। उन्होंने सभी आवेदकों से कहा है कि वे निश्चित समय व स्थान पर पहुंच कर इस प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उपनिदेशक कृषि तथा किसान कल्याण विभाग सिरसा या सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी, सिरसा से संपर्क कर सकते हैं।