home page

SIRSA के गांव कागदाना में पेयजल किल्लत बनी गंभीर, जलघर के मेन गेट पर जड़ा ताला

 
Drinking water shortage becomes serious in village Kagadana of Sirsa, main gate of water tank locked
 | 
 Drinking water shortage becomes serious in village Kagadana of Sirsa, main gate of water tank locked

mahendra india news, new delhi

SIRSA  के गांव कागदाना में पेयजल किल्लत गंभीर बनी हुई है। पानी की समस्या से जूझ रहे  ग्रामीणों ने जलघर के मेन गेट पर  ताला जड़ दिया। और गेट के सामने धरने पर बैठे गए। सूचना मिलने पर जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ संदीप कुमार और जेई अश्विनी कुमार मौके पर पहुंचे और  ठोस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने ताला खोला और धरना स्थगित किया। धरने पर बैठे गाँव कागदाना के सरपंच प्रतिनिधि मांगेराम बैनीवाल, भूपेंद्र बैनीवाल (जिला पार्षद प्रतिनिधि),डॉ. धर्मपाल गढ़वाल, नरसी घोटड, कालू खान, चंद्रभान शर्मा ( बूथ प्रधान भाजपा),राजकुमार गैदर, विकास बैनीवाल, ओमप्रकाश बैनीवाल (कामरेड)

अकबर खान (पंचायत मेंबर), राकेश शर्मा ( पूर्व कानूनगो), सुरजीत कूकना, राजपाल सोनी, तुलसीराम शर्मा ( पूर्व उप सरपंच), रवींद्र बैनीवाल, लीलाधर गढ़वाल, शेर सिंह शर्मा, मदन लाल शर्मा, हरिसिंह घोटड (ex ब्लॉक मेंबर), अरविंद्र गैदर (पंचायत मेंबर) होशियार सिंह (पंचायत मेंबर), कपिल सुथार, डॉ. हनुमान गढ़वाल, रणजीत गैदर, पवन मांजू  ने बताया की गांव के जलघर की डिग्गिया खाली पड़ी है और पानी की मोटर भी खराब है।

घऱों में पेयजल सप्लाई ठप है। खेतों में काम का समय चल रहा है। ऐसे में ग्रामीण महिलाओं को पहले पीने के पानी का प्रबंध करना पड़ता है और फिर खेतों में काम पर जाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि रोष स्वरूप ग्रामीण एकत्रित हुए और जलघर के मेन गेट पर ताला लगा दिया और धरना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ संदीप कुमार और जेई अश्विनी कुमार मौके पर पहुंचे तथा मोटर ठिक करवाने व पीने के पानी की समस्या का जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

WhatsApp Group Join Now