ड्राई डे की जागरूकता रैली निकाल कर दिया ये संदेश, आमजन रविवार को करें घर की सफाई: सिविल सर्जन
इस रैली का यह है मकसद
mahendra india news, new delhi
haryana के सिरसा में जिला नागरिक अस्पताल से सिविल सर्जन डा. महेंद्र कुमार भादू के द्वारा डेंगू व मलेरिया जागरूकता रैली व गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रैली नागरिक अस्पताल से होते हुए जे जे कॉलोनी के विभिन्न गलियों में आमजन व दुकानदारों को जागरूक करते हुए निकाली गई। उप सिविल सर्जन डॉ. राजेश चौधरी, प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. पवन कुमार उपस्थित थे।
ये दिया संदेश
इस रैली का मुख्य उद्देश्य आमजन को जागरूक करना है। जिले में डेंगू, मलेरिया समेत मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए रविवार को ड्राई-डे मनाने की अपील डॉ. mahender भादू ने की है। इस दौरान उप सिविल सर्जन डॉ. गौरव अरोड़ा ने बताया कि डेंगू, मलेरिया को लेकर उपचार, परामर्श और रोकथाम के उपायों को प्रभावी करने के निर्देश दिए। घर में रखे कूलर से पानी पूरी तरह से साफ करके उसको सुखाएं।
इस कार्यक्रम के दौरान कमल कक्कड़ व राहुल शर्मा ने संयुक्त रूप से J J कॉलोनी मे आमजन को जागरूक करते हुए कहा कि घरों के आसपास या रास्तों में छोटे-छोटे गड्ढों में पानी भर जाता है, जिनमें मच्छर पनपते हैं। इनके अलावा घरों में हौदी, कूलर के पानी में मच्छर पनपने लगते हैं। इसलिए डेंगू और मलेरिया से बचने के लिए लोगों को हर रविवार को ड्राई डे मनाना चाहिए
।
उन्होंने आमजन को सप्ताह में एक बार घरों में प्रयोग किए जा रहे कूलर के पानी को पूरी तरह से सुखाना चाहिए और कपड़े से रगडक़र साफ करना चाहिए। पानी की टंकी, हौदी में भरे पानी को सप्ताह में एक बार खाली करना चाहिए। इससे पानी में पल रहा मच्छर का लार्वा समाप्त हो जाएगा और साथ ही आमजन को डेंगू व मलेरिया से संबंधित IEC पठन सामग्री भी वितरित कि गई। डॉ. गौरव अरोड़ा ने कहा कि मलेरिया उन्मूलन टीमों को ठहरे हुए पानी में काला तेल और टेमिफोस की दवाई डालने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे मच्छरों की उत्पत्ति पर रोक लग सके।
इस मौके पर जिला मलेरिया विभाग से हेल्थ इंस्पेक्टर पुष्कर दत्त, ऍमपीएचडबलू केवल कम्बोज,ऍमपीएचडबलू धीरज कम्बोज,ऍमपीएचडबलू वरुण व अभिषेक के साथ लेखधिकारी वरुण मौजूद रहे।