home page

हरियाणा में तीन नये फोरलेन एक्सप्रेस वे बनाए जाने से यहां पर जमीनों के रेट होंगे काफी महंगे

नये फोरलेन का ये रहेगा रूट मैप

ताजा खबरों, बिजनेस, केरियर व नौकरी संबंधित खबरों के लिए

व्हाट्सअप ग्रुप

से जुड़े

 | 
नये फोरलेन का ये रहेगा रूट मैप

mahendra india news, new delhi

haryana में भी जगह जगह सडक़ों का जाल बिछ रहा है। इससे लोगों को जहां सुविधा मिल रही है। वहीं जहां से रोड बन रहे हैं। वहां पर जमीनों के रेट भी काफी कई गुणा बढ़ रहे हैं। अब हरियाणा प्रदेश के अंदर जल्द ही तीन और नए हाईवे बनने जा रहे हैं। 

आपको बता दें कि 3 नए राजमार्गों का निर्माण भारतमाला परियोजना के तहत किया जाएगा। जिसके तहत पानीपत से डबवाली, हिसार से रेवाडी और अंबाला से दिल्ली के बीच हाईवे का निर्माण किया जाएगा। केंद्र सरकार ने इन 3 नेशनल राजमार्गों के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। अब इससे जीटी रोड पर ट्रैफिक का बोझ कम करने में मदद मिलेगी।


आपको बता दें कि अंबाला और दिल्ली के बीच यमुना के किनारे एक नया राजमार्ग चंडीगढ़ और दिल्ली के बीच की दूरी को 2 से ढाई घंटे कम कर देगा। इससे यमुना के किनारे हाईवे बनने से जीटी रोड पर ट्रैफिक काफी कम होगा। नए राजमार्ग का उपयोग दिल्ली और हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के बीच आवागमन के लिए हो जाएगा।

आपको बता दें कि नई दिल्ली से अंबाला तक नया हाईवे बनाया जाएगा, इससे पंचकुला से यमुनानगर तक एक्सप्रेसवे से भी जोड़ा जाएगा। पानीपत से सिरसा के चौटाला गांव तक नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा। इससे बीकानेर से मेरठ तक सीधी कनेक्टिविटी मिल जाएगी।