home page

ऑनलाइन व्यापार के कारण रेहड़ी-फड़ी, गली मोहल्ला बाजारों में छोटे व मध्यम दुकानदारों का व्यापार लगातार हो रहा ठप: बजरंग गर्ग

 | 
Due to online trading, the business of small and medium shopkeepers in street markets is continuously getting stalled: Bajrang Garg

mahendra india news, new delhi
सिरसा। व्यापार मंडल की प्रदेश कोर कमेटी की मीटिंग हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रान्तीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापर मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। दिन प्रति दिन बढ़ रहे ऑनलाइन व्यापार पर रोक लगाने के लिए इस मीटिंग में चर्चा हुई। व्यापर मंडल के प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित व्यापारी प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल ने हरियाणा में ऑनलाइन सामान ना खरीद केए दुकानों से खरीदे का अभियान चलाया है।

बजरंग गर्ग ने देश व प्रदेश की जनता से आग्रह किया है कि सामान अपने ही शहर के दुकानदारों से खरीदें जबकि ऑनलाइन व्यापार के कारण छोटेए मध्यम व रेहड़ी फड़ी वाले व्यापारी बर्बादी के कगार पर है। देश व प्रदेश में ऑनलाइन व्यापार लगातार बढ़ रहा है। ऑनलाइन व्यापार के कारण रेहड़ी फड़ी वाले, गली मोहल्ला बाजारों में छोटे व मध्यम दुकान दारों का व्यापार लगातार ठप्प हो रहा है, जिसके कारण उनका हर त्यौहार फीका रह जाता है। जबकि ऑनलाइन व्यापार करने वालों की तुलना में दुकानदार बेरोजगारी कम करने में सक्षम है, तो फिर हमें देसी को ही बढ़ावा देना चाहिए। त्योहार के समय बाजारों व शहरों में सजावट व सुन्दरीकरण का काम दुकानदार ही करता है जिससे की अपना शहर अच्छा लगता है और हर त्योहारों का क्रेज बढ़ाता है। इसके साथ-साथ बाजारों में हर प्रकार की सुविधा उपभोक्ताओं को उपलब्घ कराने में दुकानदारों को बहुत बड़ा योगदान होता है। बजरंग गर्ग ने कहा कि मार्च 2025 में हरियाणाए दिल्लीए यूपी आदि राज्यों में ऑनलाइन व्यापार वालों के वेयरहाउस में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा रेड में काफी बड़ी मात्रा में नकली माल बरामद हुआ था, मगर ऑनलाइन व्यापार करने वाली वह कंपनियां जिसके यहां रेड पड़ी थी,

वह जो की तो ऑनलाइन व्यापार कर रहे हैं। सरकार को भी ऑनलाइन व्यापार द्वारा नकली सामान बेचने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। ऑनलाइन व्यापार करने वाले नकली सामान पर भारी भरकम छूट देकर उपभोक्ताओं को अपनी ओर लुभाते हैं। बजरंग गर्ग ने कहा कि 2024 में व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता से 22842 करोड़ रूपए का साइबर क्राइम हुआ था, जोकि 2023 की तुलना में तीन गुणा है। यह वह आंकड़ा है जिसकी शिकायत दर्ज हुई है,

WhatsApp Group Join Now

इससे भी काफी बड़ा आंकड़ा है जोकि दर्ज ही नहीं हुआ है। भारत देश में ऑनलाइन पेमेंट का चलन दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और सरकार भी इसे प्रोत्साहन दे रही है मगर साइबर क्राइम को रोकने व कम करने के लिए सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। जिस किसी व्यापारी, उद्योगपति, कर्मचारी व आम जनता के साथ साइबर क्राइम होता है तो उसे इंसाफ  मिलने की बजाएं वह पुलिस थाने व ऑनलाइन शिकायत के चक्कर काटता रहता है। आज साइबर क्राइम का नेटवर्क बड़ा होता जा रहा है। बजरंग गर्ग ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कानून मंत्री से मांग की है कि समय रहते साइबर क्राइम पर रोक लगाई जाएं। इस मौके पर सिरसा जिला प्रधान व प्रदेश महासचिव हीरालाल शर्मा व शहरी अध्यक्ष कीर्ति गर्ग ने भी ऑनलाइन खरीददारी ना करने का आह्वान किया।