home page

महाकुंभ में प्रयागराज के संगम तट पर इस कारण से मची भगदड़, प्रत्यक्षदर्शियों ये बोले

 | 
Due to this reason there was a stampede on the Sangam bank of Prayagraj in Mahakumbh, eyewitnesses said this
mahendra india news, new delhi

देश की बड़ी खबरों में यूपी से हैं। जहां पर महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान से पहले प्रयागराज के संगम तट पर भगदड़ मच गई। इस घटना में एक दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं के हताहत होने का समाचार मिला है। बताया जा रहा है कि मौनी अमावस्या पर भीड़ अधिक होने के कारण से हालात बिगड़ गए। भीड़ अधिक होने के कारण कुछ श्रद्धालु गिर गए। इसके बाद वहां भगदड़ मच गई। इसके बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आया। तुरंत ही राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

जानकारी के अनुसार देर रात्रि करीबन 2 बजे संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इसके बाद तो मौके पर स्थिति बेकाबू हो गई। कुछ श्रदलु गिरे तो भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। लोगों का सामान छूट गया। घटना के बारे में पटना निवासी प्रत्यक्षदर्शी अजय व योगेश कुमार ने बताया कि अचानक भीड़ उमड़ी और धक्का-मुक्की होने लगी। इस दौरान कई लोग गिर गए। लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना पिलर नंबर 155 पर हुई। 

जानकारी के अनुसार इस मेले में मची भगदड़ के बाद निरंजनी अखाड़े ने स्नान जुलूस रोक दिया है। कुछ फिलहाल अखाड़े स्नान के लिए नहीं निकले हैं। अखाड़ों ने अमृत स्नान स्थगित कर दिया है। देश के पीएम मोदी ने हादसे की जानकारी सीएम योगी से ली है। 

सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से की ये अपील

WhatsApp Group Join Now

देश की बड़ी खबरों में यूपी से हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अपने समीप घाट पर ही स्नान करें और संगम नोज की ओर जाने की कोशिश न करें, जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और उनकी मदद करें। इसी  के साथ ही उन्होंने किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने को भी कहा है। 

आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी लगातार महाकुंभ के हालात पर अपडेट्स ले रहे हैं, प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यानथ को एक घंटे में 2 बार फोन किया, महाकुंभ के बारे में जानकारी हासिल की। 

Yogi Adityanath Office

@myogioffice

·

फ़ॉलो करें

मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने की श्रद्धालुओं से अपील - माँ गंगा के जिस घाट के जो समीप है, वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें। प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।