home page

सिरसा के वार्ड नंबर 21 से सौ दिनों के कार्यकाल में वार्डवासियों की तमाम समस्याओं का किया समाधान: चंद्रिका गनेरीवाला

 | 
During the 100-day tenure of Sirsa's Ward No. 21, all the problems of the residents were solved: Chandrika Ganeriwala
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा शहर के वार्ड नंबर 21 से नगर पार्षद चंद्रिका गनेरीवाला ने अपने पूर्वजों की सेवाभावना की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अपने 100 दिन के कार्यकाल में वार्डवासियों की तमाम समस्याओं का समाधान कर विकास का नया अध्याय लिखने का काम किया है। चंद्रिका गनेरीवाला ने बताया कि वार्ड में अनेक स्थानों पर स्ट्रीट लाइट नहीं थी, जिसपर तुरंत संज्ञान लेकर नई स्ट्रीट लाइटें लगवाई गई, जबकि पुरानी स्ट्रीट लाइटों के खराब हुए बटन को भी ठीक करवाकर समस्या का समाधान करवाया। इसी प्रकार वार्ड में कई स्थानों पर विद्युत तारें लटक रही थी, जिनसे आसपास के लोगों को हादसे का खतरा था। 

उन्होंने विद्युत विभाग से संपर्क कर लटकती तारों को दुरुस्त करवाया। वहीं जहां-जहां सीवरेज ओवर लो की समस्या थी, वहां मशीनों से सफाई करवाकर समस्या लोगों को राहत पहुंचाई। गनेरीवाला ने बताया कि बावड़ी वाली गली के हालात काफी विकट थे, लोगों की मांग पर उन्होंने तुरंत गली का नवनिर्माण शुरू कर लोगों को समस्या से निजात दिलाई। इसके अलावा जरूरतमंद लोगों के लिए नेत्र जांच कैंप लगाकर लोगों की आंखों की जांच करवाकर उन्हें उचित परामर्श के साथ-साथ दवाएं भी उपलब्ध करवाई गई। जिन स्थानों पर लोड अधिक होने के कारण बिजली की समस्या थी, वहां नए ट्रांसफर रखवाकर समस्या का हल किया गया। वार्ड में सफाई व्यवस्था को लेकर भी उचित कदम उठाए गए और नियमित रूप से सफाई व्यवस्था शुरू करवाई गई, ताकि लोगों को गंदगी से निजात मिले। उन्होंने बताया कि गर्मियों में पेयजल संकट को देखते हुए जहां भी वार्ड में पानी की समस्या थी, वहां टंैकरों की सप्लाई करवाई गई, ताकि पानी का संकट न रहे। 

इसके अलावा वार्ड में अनेक स्थानों पर पत्थर की कुर्सियां लोगों के बैठने के लिए रखवाई गई है, ताकि लोगों को असुविधा न हो। कुल मिलाकर इन 100 दिनों के कार्यकाल में उन्होंने 100 से अधिक विकास कार्य करवाकर वार्डवासियों को समस्याओं से निजात दिलाई है। बुढ़ापा व लाडली पेंशन पात्रों को समय पर उपलब्ध करवाई गई व नए वोटर कार्ड भी बनवाए गए। गनेरीवाला ने कहा कि रोजाना लोगों की समस्याएं सुनी जा रही है और उनका त्वरित समाधान भी करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी तो शुरूआत है, आगे सफर काफी बाकी है और उनका प्रयास रहेगा कि वार्ड को आदर्श वार्ड के रूप में स्थापित करूं और यह वार्ड दूसरे वार्डों के लिए विकास के मामले में एक मिसाल बने।

WhatsApp Group Join Now