लोकसभा चुनाव को लेकर रेंडमाइजेशन के माध्यम से 104 माइक्रो ऑब्जर्वर की लगाई गई ड्यूटियां
mahendra india news, new delhi
हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर 25 मई को मतदान होगा। सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक देव कृष्णा तिवारी और रिटर्निंग अधिकारी आर के सिंह की मौजूदगी में रविवार को रेंडमाइजेशन के माध्यम से माइक्रो ऑब्जर्वर की ड्यूटियां लगाई गई। इस अवसर पर डीआईओ सिकंदर भी मौजूद रहे।
सिरसा के रिटर्निंग अधिकारी आर के सिंह ने बताया कि सिरसा लोकसभा आम चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी सम्पन्न कराने के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि रेंडमाइजेशन का कार्य भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बनाए गए पोर्टल के माध्यम से किया गया है।
जिला की पांचों विधानसभा में कुल 86 माइक्रो ऑब्जर्वर की ड्यूटियां लगाई गई है, जिनमें सिरसा विधानसभा क्षेत्र की 18 लोकेशन, कालांवाली विधानसभा की 8 लोकेशन, ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र की 25 लोकेशन, रानियां विधानसभा की 20 लोकेशन तथा डबवाली विधानसभा क्षेत्र की 15 लोकेशन के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर की ड्यूटियां लगाई गई है। उन्होंने बताया कि इनमें नियमानुसार 20 फीसद रिजर्व में भी रखे जाएंगे, इसके उपरांत कुल 104 माइक्रो आब्जर्वर ड्यूटी पर रहेंगे।