CET परीक्षा को लेकर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त, विद्यार्थियों की सुविधा के लिए बनेंगे हेल्पडेस्क

 | 
Duty magistrate appointed for CET exam, helpdesk will be set up for the convenience of students

Mahendra india news, new delhi

CET परीक्षा को लेकर sirsa जिला प्रशासन ने डयूटी मजिस्ट्रेट व फ्लाइंग स्क्वायड के अधिकारियों की नियुक्ति की है। जिले में 21 अधिकारियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है तथा पांच अधिकारियों को रिजर्व में रखा गया है। sirsa जिले में 26 व 27 जुलाई को आयोजित होने वाली इस परीक्षा में 59 हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा चार सत्रों में आयोजित होगी और प्रत्येक सत्र में 14750 विद्यार्थी बैठेंगे।


sirsa dc उपायुक्त की ओर से जारी आदेशों के अनुसार राजकीय बहुतकनीकी संस्थान (बॉयज) के प्रिंसिपल राजेंद्र कुमार जिंदल, सहायक कृषि अभियंता विजय कुमार, कॉपरेटिव सोसायटी के सहायक रजिस्ट्रार संजीव कौशिक, खजाना अधिकारी नरेंद्र सिंह, एमएसएमई के उप निदेशक दिनेश कुमार, जिला कल्याण अधिकारी राकेश कुमार,

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. राज कुमार, जिला खेल अधिकारी जगदीप सिंह, नायब तहसीलदार सिरसा सुभाष चंद्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ढिलोड, हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के डीएम हरीश शर्मा, हरियाणा फॉरेस्ट डेवलपमेंट कारपोरेशन के महाप्रबंधक रघुबीर सिंह, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता सुशील सेवदा, राजकीय बहुतकनीकी नाथूसरी चौपटा के प्रिंसिपल विवेक बोहरा, एसएससीओ सिरसा मुकेश शर्मा, मार्केटिंग बोर्ड के एसडीओ सुरेश कुमार तथा एसडीओ विकास गोयल को सिरसा में अलग-अलग सेंटरों के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। रानियां में पंचायती राज के एसडीओ देवेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार लोकेश कुमार, ओढां में उप निदेशक सत्यवीर शर्मा तथा पन्नीवाला मोटा में डबवाली नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता राकेश पुनिया को डï्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया है। प्रशासन ने पांच अन्य अधिकारियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के लिए रिजर्व में रखा है।

WhatsApp Group Join Now


वीरवार को होगी पंचायत भवन में समीक्षा बैठक
Cet की परीक्षा को लेकर अबतक की गई तैयारियों की समीक्षा पंचायत भवन मं आयोजित बैठक में की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त शांतनु शर्मा करेंगे तथा बैठक में विशेष रूप से हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य सुभाष चंद्र उपस्थित होंगे। बैठक में जिला के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही केंद्र अधीक्षक, फ्लाइंग स्क्वायड के सदस्य, ड्यूटी मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे।


प्रमुख स्थानों पर बनेंगे हेल्पडेस्क, हिंदुस्तान स्काउट और भारत स्काउट देंगे ड्यूटी
उप जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष फुटेला ने बताया कि परीक्षार्थियों की मदद के लिए कई जगह पर हेल्पडेस्क स्थापित किए जा रहे हैं। रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, पुलिस लाइन, शाह सतनाम सिंह चौक, महाराणा प्रताप सिंह चौक, परशुराम चौक, बाबा भूमण शाह चौक व गुरु गोबिंद सिंह चौक पर हेल्प डेस्क स्थापित किए जा रहे हैं। इन हेल्पडेस्क पर भारत स्काउट और हिंदुस्तान स्काउट की ड्यूटी रहेगी। भारत स्काउट के प्रधान सुखदेव सिंह तथा हिंदुस्तान स्काउट के प्रभारी अमित मनहर हेल्पडेस्क को लेकर तैयारियां कर रहे हैं।

News Hub