हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के लगे झटके, भयभीत होकर लोग घरों-ऑफिस से बाहर निकले
देश की बड़ी खबरों में राजधानी DELHI से हैं। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार दोपहर करीबन 1 बजे भूकंप के तेज झटकों से लोग भयभीत हो गये। इन भूकंप के झटकों से भयभीत होकर लोग घरों और कार्यालय से बाहर निकल गये। जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के करूर एरिया में बताया गया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई है।
हरियाणा में भी लगे झटके
भूकंप के झटके पाकिस्तान के अलावा भारत में DELHI-NCR, पंजाब और हरियाणा में भी महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र जमीन से करीब 10 किलोमीटर की गहराई में था।
भूकंप जिस समय आया लोग बाजारों में व्यस्थ व वहीं कर्मचारी कार्यालय में। इसी दौरान भूकंप के झटके लगने से लोग घरों, दुकान व कार्यालय से बाहर आ गये। अभी तक इससे किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि पाक में 5.8 तीव्रता के भूकंप के बाद दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में झटके महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं. ये प्लेटें आपस में टकराती हैं और इसी कारण से भूकंप आता है. ये प्लेटें हर साल 4-5 मिलीमीटर खिसक जाती हैं. इस दौरान कभी कोई प्लेट किसी से दूर हो जाती है, तो कभी कोई किसी के नीचे से खिसक जाती है।