महसूस किए गए भूकंप के झटके, इस प्रदेश में सुबह के समय आया भूकंप

 | 
 महसूस किए गए भूकंप के झटके,
mahendra india news, new delhi

देश की बड़ी खबरों में गुजरात से हैं, जानकारी के अनुसार गुजरात के कच्छ जिले में भूकंप के झटके महसूस हुए है। जानकारी के अनुसार भूकंप सुबह तड़के करीनब 3 बजकर 54 मिनट पर आया। 

कच्छ जिले में आए भूकंप की तीव्रता 4 रिएक्टर स्केल बताई जा रही है, इसका केंद्र बिंदु कच्छ के खावडा से करीब 47 किमी उत्तर पूर्व में बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार अभी तक किसी भी तरह के नुकसान और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 

ये होता है रिक्‍टर स्‍केल
आपको बता दें कि जब भी भूकंप आता है। इस भूकंप की तीव्रता नापने के लिए रिक्‍टर पैमाने का इस्‍तेमाल किया जाता है। इसकी खोज अमेरिकी वैज्ञानिक चार्ल्‍स रिक्‍टर और बेनो गुटरबर्ग ने 1935 में की थी।